बाड़मेर. जिले में आपसी रंजिश के चलते भरे बाजार में पिता-पुत्र पर 8-10 लोगों ने मिलकर (Deadly attack on father and son in Barmer) जानलेवा हमला कर दिया. जिसे पिता और पुत्र घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के आलमसर गांव में किराणा की दुकान पर सामान लेने गए पिता-पुत्र पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया. इस हमले में पिता-पुत्र दोनों जख्मी हो गए. घटनाक्रम के बाद घायल पिता-पुत्र को चौहटन सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
अस्पताल में भर्ती अमीर पुत्र मगनखान ने बताया कि वह और उसका पिता दोनों गांव में किराना की दुकान पर सामान लेने गए थे. इस दौरान बोलेरो में सवार होकर आए 8-10 हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दोनों पर हमला बोल दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए.
वहीं, घायल अमीर का आरोप है कि उनके पड़ोसी गांव में किसी लड़की को भगाने के संदेह में आरोपी उनसे बेवजह रंजिश रख रहे हैं. जबकि लड़की भगाने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.