ETV Bharat / state

Attack in Land dispute: जमीन विवाद के चलते घर में घुसकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला - मां और बेटी पर जानलेवा हमला

बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र के सांवलोर गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने घर में घुसकर मां और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया.

deadly attack in land dispute in Barmer
Attack in Land dispute: जमीन विवाद के चलते घर में घुसकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:19 PM IST

बाड़मेर. जिले में जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर मां बेटी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. गंभीर घायल मां और बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

दरअसल जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के सांवलोर गांव में जमीन विवाद के पुराने मामले को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर मां और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें मां और बेटी दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं बदमाश दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. परिवार के लोग दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः Clash in Dholpur : खेत जोतने से मना करने पर बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, बचाने आए परिवार को भी पीटा

चौहटन थाने के एएसआई नेनाराम ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सांवलोर गांव में मारपीट की घटना हुई है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे. घर में कानूदेवी और उनकी बेटी उषा लहूलुहान हालत में थे, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर गए. उन्होंने बताया कि विवाद में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग हैं, जो कि रिश्ते में इनके परिवार के ही सदस्य हैं. उन लोगों ने आज घर में घुसकर मारपीट करने की बात सामने आई है. घायल मां-बेटी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. जिले में जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर मां बेटी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. गंभीर घायल मां और बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

दरअसल जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के सांवलोर गांव में जमीन विवाद के पुराने मामले को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर मां और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें मां और बेटी दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं बदमाश दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. परिवार के लोग दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः Clash in Dholpur : खेत जोतने से मना करने पर बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, बचाने आए परिवार को भी पीटा

चौहटन थाने के एएसआई नेनाराम ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सांवलोर गांव में मारपीट की घटना हुई है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे. घर में कानूदेवी और उनकी बेटी उषा लहूलुहान हालत में थे, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर गए. उन्होंने बताया कि विवाद में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग हैं, जो कि रिश्ते में इनके परिवार के ही सदस्य हैं. उन लोगों ने आज घर में घुसकर मारपीट करने की बात सामने आई है. घायल मां-बेटी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.