सिवाना (बाड़मेर). सिणधरी थाना क्षेत्र के टाकूबेरी क्षेत्र में एक युवक का शव बजरी के डंपर से लटकता हुआ मिला है. इसकी सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की गला दबाकर पहले हत्या कर दी और फिर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए डंपर से लटका दिया है.
सिणधरी थाना अधिकारी बलदेवराम ने बताया कि मृतक के मामा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाणेज गजेंद्र कुमार पुत्र नवलाराम जाट निवासी नया खरंटिया बायतु की 9 नवंबर की रात को टाकूबेरी सरहद में गंगोणी मेघवालों की ढाणी स्कूल के पास हत्या कर दी. हत्या के बाद रस्सी को डंपर से बांधकर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव लटका दिया. 10 नवंबर को सुबह कुछ लोगों ने डंपर से शव लटकते हुए देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 8 मजदूरों की मौत, जिला कलेक्टर बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
लोगों का कहना है कि मृतक का मुंह डंपर की तरफ था, जबकि डंपर के हैंडल और अन्य कई साधन थे, जिसको पकड़कर युवक जान बचा सकता था. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटका दिया गया है. ऐसे में पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. वहीं परिजनों का आरोप हैं कि युवक की गला दबाकर पहले हत्या कर दी और फिर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए डंपर से लटका दिया है. पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.