बालोतरा (बाड़मेर). जिले के नया बस स्टैंड इलाके में सफाई करते वक्त कर्मचारियों को एक युवक का शव दिखा, जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि युवक दाे दिन से घर से लापता था. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई थी.
पढ़ें: टोंक: चचेरे भाई की लाठी के वार से की हत्या, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बताया जा रहा है कि नगर परिषद के कर्मचारी नया बस स्टैंड इलाके में नाले की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान नाले में शव दिखाई दिया. इस पर एसआई शैतानसिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाकर नाहटा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचवाया. वहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं, मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पढ़ें: टोंक में सर्वे करने गई महिलाओं की टीम पर हमला, 10 के खिलाफ मामला दर्ज
एसआई शैतान सिंह चौहान ने बताया कि नेहरु कॉलोनी का रहने वाला 35 साल का जगदीश ( पुत्र-बाबूलाल नाई) का शव नाले में मिला. इस पर परिजनों को सूचना दी गई. वहीं, उनकी मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.