बाड़मेर. जीतू दलित मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दलित समाज की ओर से दिया जा रहा धरना समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच समाज के कई जनप्रतिनिधि और कई आला-अधिकारियों ने मौके पर पहुंच समझाइश करने की कोशिशे की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इस प्रकरण में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि मेघवाल भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही दलित समाज को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.
इसके बाद दलित समाज और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के बीच उनके कार्यालय में समझौता वार्ता हुई, लेकिन सीबीआई मांग पर सहमति नहीं बनने के चलते वार्ता विफल रही. ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दलित समाज के लोग अपने स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से संपर्क साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. ताकि उनकी मांगे सीधी मुख्यमंत्री तक पहुंच सकें.
बता दें कि दलित समाज की ओर से अहिंसा और शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है, जिसके चलते गहलोत सरकार पर लगातार दबाव बनता जा रहा हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से जालोर सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की टीम बनाई गई है, जो रविवार को बाड़मेर पहुंच सकती है और दलित समाज के लोगों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा लेकर इसकी पूरी रिपोर्ट सतीश पूनिया को दी जाएगी.