बाड़मेर. नगर परिषद के सभापति पद के लिए चुनाव मंगलवार को पूर्ण हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा में सेंध मारते हुए में भाजपा के 3 वोट भी अपने कब्जे में ले लिए. जिससे कांग्रेस के दीपक माली नगर परिषद के सभापति चुने गए है. उन्होंने भाजपा के हरीश सोनी को 25 मतों के अंतर से पराजित किया है. इसके साथ ही नगर परिषद बाड़मेर के 12वें सभापति चुने गए है.
इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार की सुबह हुए मतदान में सभी 55 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें दीपक माली को 40 और भाजपा के हरीश सोनी को 15 वोट मिले. कांग्रेस को मिले 40 मत से स्पष्ट है कि भाजपा के तीन सदस्यों ने क्रास वोटिंग कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दे डाला है. हाल ही संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस को 33, भाजपा को 18 और निर्दलीय को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
पढ़ें- बालोतरा नगर परिषद में सभापति को लेकर होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी
बता दें कि कांग्रेस बहुमत के साथ ही सभापति के मतदान में उतरी थी, लेकिन भाजपा के तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस के समर्थन में मतदान किया, जिससे लगातार तीसरी बार कांग्रेस ने जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने में सफल रही. वहीं, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि इस बार भी कांग्रेस बाड़मेर नगर परिषद में बोर्ड बनाने में कामयाब रही. इसके साथ ही नवनिर्वाचित सभापति ने कहा कि बाड़मेर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.