ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान, 85 हजार लोगों को लगाए जाएंगे टीके - covid-19 Vaccination in Barmer

कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते रविवार को बाड़मेर जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया. इस महाअभियान में 85 हजार टीके लगाए जाएंगे.

Barmer Collector Vishram Meena,  covid-19 Vaccination in Barmer
कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:25 PM IST

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेश में पहुंच चुकी है. रोजाना कोरोना के हजारों केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के निर्देश पर रविवार को जिले में टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया है. इस महाअभियान के लिए जिले को वैक्सीन की 85 हजार डोज आंवटित हुई है.

कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान

रविवार को जिले भर के कई टीकाकरण बूथों पर 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं और पुरुष टीका लगाने पहुंच रहे हैं. हालांकि टीकाकरण को लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह नजर देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले वासियों से आगे आकर टीका लगाने की अपील की है.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए रविवार को जिलेभर में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया है. साथ ही बताया कि जिले के 45 वर्ष से अधिक के उम्र के सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका करने के उद्देश्य से सभी उपखण्ड अधिकारियों को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सरपचों, वार्ड पचों, पंचायत समिति सदस्यों, पार्षदों, व्यापार मंडल समूहों, स्वयं सहायता समूहों, एनसीसी, नेहरू युवा मंडल, धार्मिक संगठनों एवं ऐसे ही अन्य संस्थानों से सहयोग लेने के निर्देश दिए गए है. ताकि समय पर अधिकाधिक लोगों के टीके लगाए जा सके.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद

गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ रही कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीकाकरण अभियान को तेज करने के निर्देश दिए थे. इसी को लेकर बाड़मेर जिले में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के निर्देशों अनुसार रविवार को जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान शुरु किया गया.

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेश में पहुंच चुकी है. रोजाना कोरोना के हजारों केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के निर्देश पर रविवार को जिले में टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया है. इस महाअभियान के लिए जिले को वैक्सीन की 85 हजार डोज आंवटित हुई है.

कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान

रविवार को जिले भर के कई टीकाकरण बूथों पर 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं और पुरुष टीका लगाने पहुंच रहे हैं. हालांकि टीकाकरण को लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह नजर देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले वासियों से आगे आकर टीका लगाने की अपील की है.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए रविवार को जिलेभर में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया है. साथ ही बताया कि जिले के 45 वर्ष से अधिक के उम्र के सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका करने के उद्देश्य से सभी उपखण्ड अधिकारियों को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सरपचों, वार्ड पचों, पंचायत समिति सदस्यों, पार्षदों, व्यापार मंडल समूहों, स्वयं सहायता समूहों, एनसीसी, नेहरू युवा मंडल, धार्मिक संगठनों एवं ऐसे ही अन्य संस्थानों से सहयोग लेने के निर्देश दिए गए है. ताकि समय पर अधिकाधिक लोगों के टीके लगाए जा सके.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद

गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ रही कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीकाकरण अभियान को तेज करने के निर्देश दिए थे. इसी को लेकर बाड़मेर जिले में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के निर्देशों अनुसार रविवार को जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान शुरु किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.