सिवाना (बाड़मेर). कस्बे के स्थानीय अंबेडकर छात्रावास में 9 जून को 56 व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए. जिनकी गुरुवार को रिपोर्ट आने पर क्षेत्र में 2 लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैं.
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि सिवाना क्षेत्र के मोकलसर गांव और पिपलून गांव में 1-1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मोकलसर गांव निवासी महाराष्ट्र से आया था. तो वहीं पिपलून गांव निवासी अहमदाबाद से वापस आया था. दोनों मरीजों को समदड़ी कोविड केयर सेंटर भेजा गया है.
पढ़ें: गहलोत के आरोप पर बोले पूनिया, यदि नैतिकता, शर्म और ईमान बचा है तो आरोपों का दें प्रमाण
कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने पर सिवाना सीएचसी प्रभारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा ने अपनी टीम सहित पॉजिटिव मरीज के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग की. साथ ही कोरोना मरीज के घर को सैनिटाइज करवाया गया. वहीं डॉ. शिवदत्त बोड़ा ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए परिवार के सदस्यों और मोहल्ले वासियों के जल्द ही सैंपल लेकर, कोरोना जांच के लिए भिजवए जाएंगे.
144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी
सिवाना खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से सिवाना उपखंड अधिकारी को अवगत करवाने पर एसडीम प्रमोद सिरवी ने पीपलून और सी-रोड पुरानी गौशाला के पास मोकलसर में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए. वहीं आदेश जारी कर गांवों के सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के निर्देश भी दिए. साथ ही आदेशों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए.