बाड़मेर. राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन लागू है. गहलोत सरकार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार कदम उठा रही है. लोगों के बेवजह बाहर घूमने पर रोक और सुबह 11 बजे तक ही दुकानें खोलने के आदेश हैं. लेकिन बाड़मेर के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. पुलिस और प्रशासन गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी लोग और दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं.
पढ़ें: 'झोलाछाप' के चंगुल में ग्रामीण, महामारी का हो रहे शिकार...हालत बिगड़ने पर पहुंचतें है अस्पताल
बाड़मेर में ईटीवी भारत की टीम ने बाजारों में जाकर रियलिटी चेक किया. इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई वो चौंकाने वाली थी. लोग बिना मास्क लगाए बाजारों में घूम रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा था. यह नजारा था शहर के व्यस्ततम बाजारों में से एक सबसे पहले पुरानी सब्जी मंडी का. जहां कई दुकानदारों ने मास्क नहीं लगा रखे थे. सुबह 11 बजे के बाद कोई भी बाजार में नहीं निकल सकता इसके चलते लगातार लोग एक साथ इकट्ठा हो रहे हैं.
ऐसा ही कुछ हाल बाड़मेर के सदर बाजार से लेकर लक्ष्मी बाजार तक में देखने को मिला. जब सुबह कुछ समय के लिए किराना की दुकानें खुलती हैं तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. गौर करने वाली बात है कि बाजार में पुलिस और होमगार्ड के जवान भी तैनात थे. लेकिन वह भी गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहे थे. लोगों का कहना है कि जिस तरीके से सुबह 11 बजे तक का समय मिलता है इसलिए एक साथ लोग घरों से निकलकर बाजारों में आ जाते हैं. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाती.
शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क नजर आ रहा है. बिना वजह घरों से बाहर आने वाले वाहन चालकों और राहगीरों के खिलाफ सुबह 9 से लेकर 12 बजे तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. लेकिन उसके बाद कोई पुलिसवाला वहां नजर नहीं आता. लोग लापरवाह होकर सड़कों पर घूमते हैं. राजस्थान सरकार ने भले ही लॉकडाउन लागू कर दिया हो लेकिन अब भी कई जगह उतनी सख्ती से इसकी पालना नहीं करवाई जा रही है. जिसका नतीजा ये है कि लगातार केस सामने आ रहे हैं.