बाड़मेर. शिव उपखंड के अडानी कंपनी के इंजीनियर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को उठाने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद शिव SDM की समझाइश के बाद 24 घंटे बाद मुआवजे के आश्वासन के बाद ग्रामीण शव उठाने को राजी हुए हैं.
शिव उपखंड क्षेत्र के लगों की ढाणी में चल रहे अडानी कंपनी का विन्ड पावर पवन चक्की का कार्य में लगे इंजनियर देवीसिंह पुत्र बाबूसिंह राजपुरोहित निवासी बिस्सू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद मृतक के परिजनों और राजपुरोहित समाज के लोगों ने कंपनी की लापरवाही बताते हुए शव को उठाने से इंकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें. बाड़मेरः चौहटन में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए जाट समाज ने की महापंचायत
8 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी देने पर बनी सहमति
24 घंटे के बाद प्रशासन, कार्यरत कंपनी और परिजनों के साथ वार्ता हुई. जिसके बाद शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा और बाड़मेर सी.ओ. महावीर प्रसाद सहित कंपनी के अधिकारियों के बीच 8 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को अडानी कंपनी में स्थाई नौकरी देने पर बनी. परिजनों के समझाइश के बाद प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.