बाड़मेर. केंद्र सरकार द्वारा पारित करवाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आर पार की लड़ाई छेड़ रखी है. कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने पूरे देश भर में सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना देकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन दिया और तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग की है.
धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के धनराज सोनी ने बताया कि मोदी सरकार ने जो कृषि से जुड़े तीन कानून पारित किए हैं वह किसानों के हित में नहीं है. इसी को लेकर देशभर में कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किया गया. इन तीनों बिलों को वापस लिया जाए, इसके लिए हमने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है.
ये पढ़ें: सीएम गहलोत का BJP सरकार पर हमला, जब छिपाने की बात नहीं तो प्रियंका और राहुल गांधी को क्यों रोका
वहीं कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि देशभर में किसान मजदूर संगठन इन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार सबको एतराज दरकिनार कर देश को बरगला रही है. उन्होंने कहा कि बहुमत के आधार पर मोदी सरकार ने तीनों काले कानून को जबरन पारित कर लिया है. इसका पूरे जोर विरोध किया जा रहा है. हमने सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है.