बाड़मेर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने बीजेपी के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के आरोपों का करारा जवाब देते हुए कहा कि निकाय चुनाव से पहले बीजेपी की आपस में ही नहीं बन रही है. ऐसे में ये कैसे जीतने का दावा कर रहे हैं.
जैन ने कहा कि जिस तरीके से राज्य में पिछले 5 सालों में बीजेपी की सरकार थी और यहां कांग्रेस का वोट था. जिसके चलते विकास ठप था. लेकिन अब राज्य में भी कांग्रेस की सरकार है और बोर्ड भी कांग्रेस का बनेगा. विधायक ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद में शहर के लिए ओवरब्रिज के साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सब कुछ करूंगा.
इस दौरान विधायक ने टिकट के दावेदारों से मुलाकात की. कांग्रेस की टिकट को लेकर कांग्रेस के पास 55 वॉर्डो के लिए 180 आवेदन आ चुके हैं. कांग्रेस अगले 24 घंटों में कभी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट उतार सकती है.