बाड़मेर. एआईसीसी सचिव एवं राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को बाड़मेर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए राठौड़ ने संगठन और गहलोत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के जिले के 6 विधायक एवं विभिन्न पदाधिकारी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक के बाद राठौड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले में संगठन की समीक्षा के साथ जहां-जहां संगठन में बदलाव की आवश्यकता है, उसको लेकर भी समीक्षा की जा रही है. मई माह के अंत तक राजस्थान में जहां-जहां संगठन में बदलाव की आवश्यकता होगी, उस कार्य को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बेहतरीन काम कर रही है. कांग्रेस सरकार की नीतियां ने आम आदमी के जीवन बड़ा बदलाव लाने का काम कर रही है.
महंगाई से राहत देने वाली नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि 500 में गैस सिलेंडर देना कांग्रेस सरकार की बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा योजना की वजह से आम आदमी बड़े अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीति हमेशा समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति के जीवन में किस तरह से परिवर्तन आए, उस पर केंद्रित रहती है.
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मजबूती से काम कर रहा है और जहां छोटी बड़ी कमियां हैं, उन कमियों को जल्द दूर करके सरकार की नीतियों को और तेजी से आमजन तक लेकर जाएं, यह आने वाले दिनों में संगठन का एजेंडा रहेगा. राठौड़ ने कहा कि इस संगठनात्मक बैठक के बाद वे सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्टी के विधायकों एवं संगठन पदाधिकारियों समेत वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ वन टू वन बैठक करेंगे.
पढ़ेंः पायलट को झटका : जयराम रमेश ने कहा- गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिना चुनाव में उतरेगी पार्टी
बैठक में ये रहे मौजूदः कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं शिव विधायक अमीन खान, पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान, धनाऊ प्रधान शमा बानो समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.