ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में असमंजस की स्थिति, निश्चित समय निर्धारण नहीं होने से लोग परेशान - सिवाना में कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन

बाड़मेर के सिवाना में कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन को लेकर असमंजस बनी हुई है. जहां अलावा निकटवर्ती बालोतरा शहर, जोधपुर, पाली जिलों सहित अन्य जगहों से सिवाना सीएचसी को सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के हिस्से आई वैक्सीन डोज का अन्य लोग लाभ उठा रहे हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में असमंजस की स्थिति,Confusion status in corona vaccination registration
कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में असमंजस की स्थिति
author img

By

Published : May 14, 2021, 11:17 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आमजन को निश्चित समय निर्धारण की जानकारी उपलब्ध नहीं होने से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा हैं. साथ ही उपखंड क्षेत्र को अलावा निकटवर्ती बालोतरा शहर, जोधपुर, पाली जिलों सहित अन्य जगहों से सिवाना सीएचसी को सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के हिस्से आई वैक्सीन डोज का अन्य लोग लाभ उठा रहे हैं.

सिवाना में 10 मई को शुरू हुए 18+ वैक्सीन के पहले दिन करीब 121 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें से करीब 62 लोग सिवाना उपखंड क्षेत्र से बाहर के थे, वहीं वैक्सीनशन के दूसरे और तीसरे दिन में 45 लोगों में करीब 15 लोग और 121 लोगों में से करीब 78 लोग बाहर के थे, वहीं गुरुवार को करीब 87 लोगों में से 70 लोग बालोतरा के थे, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल पाया. सिवाना क्षेत्र के लोगों को हिस्से आई वैक्सीन का लाभ नहीं मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है.

स्थानीय लोगों का क्यों नहीं होता रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं की मानें तो वह सुबह से ही पूरे दिन इसी इंतजार में रहते हैं कि कब रजिस्ट्रेशन बुक करने का ऑप्शन खोलें, वहीं कुछ लोगों की ओर से ऐसा भी बताया गया कि उन्हें करीब 6:30 बजे रजिस्ट्रेशन होने की कई से जानकारी भी मिली है लेकिन इस समय रजिस्ट्रेशन करने के दौरान देखते ही देखते चंद मिनटों में रजिस्ट्रेशन बुक हो जाते हैं.

लोगों के आरोप कई तो है गड़बड़

स्थानीय लोगों के आरोप है कि बालोतरा शहर के जाति विशेष के लोगों का ही रजिस्टर्ड हो रहा है, जो पिछले 3 दिनों से लगातार सिवाना में आकर वैक्सीनेशन करवा कर जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को फायदा नहीं मिल रहा है. मामले को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान और सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल एवं सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने भी इस मामले में उच्च अधिकारियों और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से बात कर समस्या समाधान की बात की.

पढ़ेंः कृषि कानून को लेकर SC की ओर से गठित कमेटी अच्छी है, जल्द ही संवाद के जरिए समाधान होगा: अर्जुन राम मेघवाल

वैक्सीनेशन के लिए ट्रैवल कर आना संक्रमण को दे रहे है न्यौता

सिवाना में कोरोना टीकाकरण सेंटर पर अन्य जिलों और निकटवर्ती बालोतरा शहर से टीकाकरण के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों के आने से कस्बे में कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि बालोतरा क्षेत्रों में प्रतिदिन कोरोना के भारी संख्या में संक्रमित आ रहे हैं. साथ ही कोरोना के एक्टिव केस भी अधिक है. बाहर के लोग सिवाना में आने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. वहीं लोगों का आरोप है कि जिला स्तर मिलीभगत से वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते एक जाति विशेष के लोगों का ही रजिस्ट्रेशन होना शक पैदा कर रहा है.

सिवाना (बाड़मेर). कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आमजन को निश्चित समय निर्धारण की जानकारी उपलब्ध नहीं होने से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा हैं. साथ ही उपखंड क्षेत्र को अलावा निकटवर्ती बालोतरा शहर, जोधपुर, पाली जिलों सहित अन्य जगहों से सिवाना सीएचसी को सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के हिस्से आई वैक्सीन डोज का अन्य लोग लाभ उठा रहे हैं.

सिवाना में 10 मई को शुरू हुए 18+ वैक्सीन के पहले दिन करीब 121 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें से करीब 62 लोग सिवाना उपखंड क्षेत्र से बाहर के थे, वहीं वैक्सीनशन के दूसरे और तीसरे दिन में 45 लोगों में करीब 15 लोग और 121 लोगों में से करीब 78 लोग बाहर के थे, वहीं गुरुवार को करीब 87 लोगों में से 70 लोग बालोतरा के थे, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल पाया. सिवाना क्षेत्र के लोगों को हिस्से आई वैक्सीन का लाभ नहीं मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है.

स्थानीय लोगों का क्यों नहीं होता रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं की मानें तो वह सुबह से ही पूरे दिन इसी इंतजार में रहते हैं कि कब रजिस्ट्रेशन बुक करने का ऑप्शन खोलें, वहीं कुछ लोगों की ओर से ऐसा भी बताया गया कि उन्हें करीब 6:30 बजे रजिस्ट्रेशन होने की कई से जानकारी भी मिली है लेकिन इस समय रजिस्ट्रेशन करने के दौरान देखते ही देखते चंद मिनटों में रजिस्ट्रेशन बुक हो जाते हैं.

लोगों के आरोप कई तो है गड़बड़

स्थानीय लोगों के आरोप है कि बालोतरा शहर के जाति विशेष के लोगों का ही रजिस्टर्ड हो रहा है, जो पिछले 3 दिनों से लगातार सिवाना में आकर वैक्सीनेशन करवा कर जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को फायदा नहीं मिल रहा है. मामले को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान और सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल एवं सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने भी इस मामले में उच्च अधिकारियों और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से बात कर समस्या समाधान की बात की.

पढ़ेंः कृषि कानून को लेकर SC की ओर से गठित कमेटी अच्छी है, जल्द ही संवाद के जरिए समाधान होगा: अर्जुन राम मेघवाल

वैक्सीनेशन के लिए ट्रैवल कर आना संक्रमण को दे रहे है न्यौता

सिवाना में कोरोना टीकाकरण सेंटर पर अन्य जिलों और निकटवर्ती बालोतरा शहर से टीकाकरण के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों के आने से कस्बे में कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि बालोतरा क्षेत्रों में प्रतिदिन कोरोना के भारी संख्या में संक्रमित आ रहे हैं. साथ ही कोरोना के एक्टिव केस भी अधिक है. बाहर के लोग सिवाना में आने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. वहीं लोगों का आरोप है कि जिला स्तर मिलीभगत से वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते एक जाति विशेष के लोगों का ही रजिस्ट्रेशन होना शक पैदा कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.