बाड़मेर. जिले में प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर संविदा भर्ती में शामिल करने की मांग की.
जिले में प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर और सहायक कर्मचारी जो प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से पिछले कई सालों से कार्य कर रहे हैं अल्प मानदेय और प्लेसमेंट एजेंसियों की ओर से समय पर भुगतान नहीं करने जैसी कई प्रकार के वेतन कटौतियों के बाद कार्मिकों को वेतन भुगतान में देरी हो रही है. जिस कारण उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर अहम कड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं. कोरोना काल में भी कई परेशानियों के बावजूद भी बखूबी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर ने मांग की है कि इन समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार आगामी दिनों में आने वाली संविदा कर्मियों की भर्ती में कंप्यूटर ऑपरेटर और सहायक कर्मचारियों को भी शामिल करें.
पढ़ें- सरकारी अस्पताल में एक्स-रे जांच रूम बंद...बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर पर ले गए निजी लैब
उन्होंने बताया कि सरकार ने जन घोषणा पत्र में भी कनिष्ठ सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती को शामिल करने का वादा किया था. इस पूरे मामले को लेकर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मुलाकात कर अपनी वाजिब मांग रखी है और इनकी वाजिब मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के सामने रखूंगा.