ETV Bharat / state

टिकट कटने का दुखः...कर्नल सोनाराम को तीन दिन तक नींद ही नहीं आई - कर्नल सोनाराम चौधरी

सोनाराम ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा मुझे बेहद गम है कि आज हालात मेरे खिलाफ है.

कर्नल सोनाराम
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 9:32 PM IST

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद खफा निवर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धन्यवाद सभा का आयोजन किया. सोनाराम ने भाजपा पदाधिकारियों को घेरते हुए टिकट में लेन-देन के आरोप लगाए.

सोनाराम ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा मुझे बेहद गम है कि आज हालात मेरे खिलाफ है. मुझे टिकट नही मिला मुझे इस बात का गम नहीं लेकिन मुझे दुःख इस बात का है कि मेरे साथ जो लाखो समर्थक आये उनकी भावनाओं को भी आहत किया गया. कर्नल सोनाराम बोले कि मुझे मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया गया. मुझे जिस तरह निकाला यह मान मेरा नही मेरे समर्थकों का गिरा है.

वीडियोः टिकट कटने के बाद समर्थकों से मुखातिब हुए कर्नल सोनाराम
मुझे नींद की गोलियां खानी पड़ीउन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाड़मेर जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल समेत कई पदाधिकारी मेरे खिलाफ रहे. जिलाध्यक्ष के वार्ड से मैं 400 वोट से पीछे रहा. उन्हें पद से हटा देना चाहिए. बाड़मेर विधानसभा चुनावों में अपनी हार का पूरा ठीकरा कर्नल ने भारतीय जनता पार्टी संगठन पर फोड़ते हुए कहा कि जब भाजपा को मेरी जरूरत थी तब तक रखा फिर मुझे उठाकर बाहर फेंक दिया. मुझे तीन दिन नींद नही आई इस वजह से मुझे नींद की गोलियां खानी पड़ी.4 दिन बाद लूंगा फैसलाउन्होंने पार्टी नही छोड़ने की बात कहते हुए 4 दिन बाद फिर दिल्ली और जयपुर में आला अधिकारियों से बात करने के बाद फिर फैसला लेने की बात कही है. बातों ही बातों में कर्नल सोनाराम ने कहा कि बाड़मेर टिकट वितरण पर लेनदेन किया गया. लेकिन इसको लेकर मोदी और शाह को जानकारी नही है. वहीं कर्नल सोनाराम चौधरी ने मिर्धा परिवार से अपने पुराने रिश्तों को लेकर इशारों ही इशारों में नागौर में चुनाव प्रचार की बात कही.

बेनीवाल की हालत खराब हो जाएगी
कर्नल ने खींवसर विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल पर जमकर प्रहार किए. कर्नल ने कहा कि बेनावील ने जाट समाज के युवाओं को बिगाड़ने और बर्बाद करने का काम किया है. जो उम्र पढ़ाई करने की है उस उम्र में यह बेनीवाल राजनीति करवा रहा है. उन्होंने बेनीवाल को इस मुगालते से बाहर निकलने की सलाह देते हुए कहा कि यहां जो वोट मिले हैं उसमें कर्नल सोनाराम चौधरी के भी वोट हैं. कर्नल ने कहा कि अगर मैंने सामने ताल ठोक दी तो पता चलेगा.

उन्होंने आरएलपी पर बाड़मेर से खुद का समर्थन नहीं करने पर अफसोश जताया. उन्होंने कहा कि मैं बेनीवाल से जल्द बात करूंगा. कर्नल सोनाराम ने नागौर में बेनीवाल की जीत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर मैंने ताल ठोक दी तो हालत खराब हो जाएगी बेनीवाल की. कर्नल सोनाराम ने कहा कि मैं गूंजूंगा...गरजूंगा...हुंकार भरूंगा और किसानों की बात करूंगा.

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद खफा निवर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धन्यवाद सभा का आयोजन किया. सोनाराम ने भाजपा पदाधिकारियों को घेरते हुए टिकट में लेन-देन के आरोप लगाए.

सोनाराम ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा मुझे बेहद गम है कि आज हालात मेरे खिलाफ है. मुझे टिकट नही मिला मुझे इस बात का गम नहीं लेकिन मुझे दुःख इस बात का है कि मेरे साथ जो लाखो समर्थक आये उनकी भावनाओं को भी आहत किया गया. कर्नल सोनाराम बोले कि मुझे मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया गया. मुझे जिस तरह निकाला यह मान मेरा नही मेरे समर्थकों का गिरा है.

वीडियोः टिकट कटने के बाद समर्थकों से मुखातिब हुए कर्नल सोनाराम
मुझे नींद की गोलियां खानी पड़ीउन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाड़मेर जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल समेत कई पदाधिकारी मेरे खिलाफ रहे. जिलाध्यक्ष के वार्ड से मैं 400 वोट से पीछे रहा. उन्हें पद से हटा देना चाहिए. बाड़मेर विधानसभा चुनावों में अपनी हार का पूरा ठीकरा कर्नल ने भारतीय जनता पार्टी संगठन पर फोड़ते हुए कहा कि जब भाजपा को मेरी जरूरत थी तब तक रखा फिर मुझे उठाकर बाहर फेंक दिया. मुझे तीन दिन नींद नही आई इस वजह से मुझे नींद की गोलियां खानी पड़ी.4 दिन बाद लूंगा फैसलाउन्होंने पार्टी नही छोड़ने की बात कहते हुए 4 दिन बाद फिर दिल्ली और जयपुर में आला अधिकारियों से बात करने के बाद फिर फैसला लेने की बात कही है. बातों ही बातों में कर्नल सोनाराम ने कहा कि बाड़मेर टिकट वितरण पर लेनदेन किया गया. लेकिन इसको लेकर मोदी और शाह को जानकारी नही है. वहीं कर्नल सोनाराम चौधरी ने मिर्धा परिवार से अपने पुराने रिश्तों को लेकर इशारों ही इशारों में नागौर में चुनाव प्रचार की बात कही.

बेनीवाल की हालत खराब हो जाएगी
कर्नल ने खींवसर विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल पर जमकर प्रहार किए. कर्नल ने कहा कि बेनावील ने जाट समाज के युवाओं को बिगाड़ने और बर्बाद करने का काम किया है. जो उम्र पढ़ाई करने की है उस उम्र में यह बेनीवाल राजनीति करवा रहा है. उन्होंने बेनीवाल को इस मुगालते से बाहर निकलने की सलाह देते हुए कहा कि यहां जो वोट मिले हैं उसमें कर्नल सोनाराम चौधरी के भी वोट हैं. कर्नल ने कहा कि अगर मैंने सामने ताल ठोक दी तो पता चलेगा.

उन्होंने आरएलपी पर बाड़मेर से खुद का समर्थन नहीं करने पर अफसोश जताया. उन्होंने कहा कि मैं बेनीवाल से जल्द बात करूंगा. कर्नल सोनाराम ने नागौर में बेनीवाल की जीत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर मैंने ताल ठोक दी तो हालत खराब हो जाएगी बेनीवाल की. कर्नल सोनाराम ने कहा कि मैं गूंजूंगा...गरजूंगा...हुंकार भरूंगा और किसानों की बात करूंगा.

Intro:Body:

टिकट कटने का दुखः...कर्नल सोनाराम को तीन दिन तक नींद ही नहीं आई

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद खफा निवर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धन्यवाद सभा का आयोजन किया. सोनाराम ने भाजपा पदाधिकारियों को घेरते हुए टिकट में लेन-देन के आरोप लगाए.

सोनाराम ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा मुझे बेहद गम है कि आज हालात मेरे खिलाफ है. मुझे टिकट नही मिला मुझे इस बात का गम नहीं लेकिन मुझे दुःख इस बात का है कि मेरे साथ जो लाखो समर्थक आये उनकी भावनाओं को भी आहत किया गया. कर्नल सोनाराम बोले कि मुझे मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया गया. मुझे जिस तरह निकाला यह मान मेरा नही मेरे समर्थकों का गिरा है.

मुझे नींद की गोलियां खानी पड़ी

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाड़मेर जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल समेत कई पदाधिकारी मेरे खिलाफ रहे. जिलाध्यक्ष के वार्ड से मैं 400 वोट से पीछे रहा. उन्हें पद से हटा देना चाहिए. बाड़मेर विधानसभा चुनावों में अपनी हार का पूरा ठीकरा कर्नल ने भारतीय जनता पार्टी संगठन पर फोड़ते हुए कहा कि जब भाजपा को मेरी जरूरत थी तब तक रखा फिर मुझे उठाकर बाहर फेंक दिया. मुझे तीन दिन नींद नही आई इस वजह से मुझे नींद की गोलियां खानी पड़ी.

4 दिन बाद लूंगा फैसला

उन्होंने पार्टी नही छोड़ने की बात कहते हुए 4 दिन बाद फिर दिल्ली और जयपुर में आला अधिकारियों से बात करने के बाद फिर फैसला लेने की बात कही है. बातों ही बातों में कर्नल सोनाराम ने कहा कि बाड़मेर टिकट वितरण पर लेनदेन किया गया. लेकिन इसको लेकर मोदी और शाह को जानकारी नही है. वहीं कर्नल सोनाराम चौधरी ने मिर्धा परिवार से अपने पुराने रिश्तों को लेकर इशारों ही इशारों में नागौर में चुनाव प्रचार की बात कही.



बेनीवाल की हालत खराब हो जाएगी

कर्नल ने खींवसर विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल पर जमकर प्रहार किए. कर्नल ने कहा कि बेनावील ने जाट समाज के युवाओं को बिगाड़ने और बर्बाद करने का काम किया है. जो उम्र पढ़ाई करने की है उस उम्र में यह बेनीवाल राजनीति करवा रहा है. उन्होंने बेनीवाल को इस मुगालते से बाहर निकलने की सलाह देते हुए कहा कि यहां जो वोट मिले हैं उसमें कर्नल सोनाराम चौधरी के भी वोट हैं. कर्नल ने कहा कि अगर मैंने सामने ताल ठोक दी तो पता चलेगा.

उन्होंने आरएलपी पर बाड़मेर से खुद का समर्थन नहीं करने पर अफसोश जताया. उन्होंने कहा कि मैं बेनीवाल से जल्द बात करूंगा. कर्नल सोनाराम ने नागौर में बेनीवाल की जीत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर मैंने ताल ठोक दी तो हालत खराब हो जाएगी बेनीवाल की. कर्नल सोनाराम ने कहा कि मैं गूंजूंगा...गरजूंगा...हुंकार भरूंगा और किसानों की बात करूंगा.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.