बाड़मेर. लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट कटने के पाद कर्नल सोनाराम चौधरी अब आर पार लड़ाई के मूड में हैं. चौधरी पीएम की जनसभा में मौजूद नहीं रहे. माना जा रहा है कि सांसद सोनाराम अब बीजेपी से सामने खुलकर आ गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में मौजूदा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी नहीं पहुंचे. जिसके बाद अब उनकी बीजेपी से दूरी खुलकर सामने आ गई है. भाजपा उनका टिकट काटकर कैलाश चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में जब रविवार को पीएम मोदी कैलाश चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित करने के लिए बाड़मेर पहुंचे तो कर्नल मंच पर नहीं दिखे.
इस बात का अंदाजा पहले से ही था कि कर्नल पीएम की जनसभा से दूरी बना सकते हैं. अब पीएम की जनसभा में ना पहुंचकर कर्नल ने यह साबित कर दिया है कि उन्होंने भाजपा से दूरी बना ली है. कर्नल सोनाराम चौधरी चुनाव के दौरान जोधपुर और जयपुर के साथ ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. भाजपा के आला नेताओं ने कर्नल सोनाराम चौधरी को मनाने की कोशिश भी की थी. लेकिन यह प्रयास बेअसर रहा.
टिकट कटने के बाद से कर्नल ने बीजेपी के लिए जनसंपर्क नहीं किया. फिलहाल अभी तक कर्नल सोनाराम को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. लेकिन पीएम की जनसभा में मौजूदा सांसद का ना पहुंचना एक बड़ा सवाल है. माना जा रहा है बीजेपी को आगामी दिनों में कर्नल सोनाराम झटका दे सकते हैं. बता दें कि टिकट कटने के बाद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर धन्यवाद सभा की थी. जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की प्रति अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने उनका अपमान किया है. इस बात को लेकर वे पार्टी आलाकमान से मिलेंगे.