बाड़मेर. गिड़ा थाना इलाके में आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम गोदारा पर जानलेवा हमला मामले में बाड़मेर कलेक्टर और एसपी से सीएमओ ने रिपोर्ट तलब की है. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए (CMO on Attack on Barmer RTI Activist) हैं.
बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम गोदारा पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद उसके इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है, जहां पर डॉक्टरों के निगरानी में इलाज जारी है. वहीं परिवार और आरटीआई एक्टिविस्ट को सुरक्षा भी प्रदान की गई है. जिला कलेक्टर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की गई है. इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने रिपोर्ट तलब की है. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरटीआई एक्टिविस्ट ने शराब माफियाओं के खिलाफ शिकायत की थी पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
बाड़मेर जिले में कुछ हमलावरों ने आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला कर दिया. अमराराम मंगलवार रात्रि को आरटीआई एक्टिविस्ट बस से उतर कर अपने गांव जा रहा था. हमलावरों ने क्रूरता की सभी हदें पार करते हुए उसके हाथ पैर तोड़े और उसके पैरों में लोहे का सरिया घुसा दिया. बाद में पैरों में कीलें भी ठोक दी. मामले में पीड़ित ने पूर्व सरपंच और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. घटना ने अब सियासी रूप (bjp on RTI activist attacked in Barmer) ले लिया है.