बाड़मेर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नंदी और गायों से सड़क हादसे लगातार बढञ रहे हैं. ऐसे में नंदी गौशाला बनाने में अगर आरएसएस और बीजेपी सहयोग करेगी तो बेहद अच्छा होगा लेकिन यह दोनों में महज गाय के नाम पर राजनीति करते हैं. इस दौरान अशोक गहलोत ने आरएसएस को जमकर नसीहत दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोबलीचिंग को लेकर भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी संस्कृति में गौवंश को पूजनीय माना गया है. गौवंश का संरक्षण और संवर्द्धन हमारी सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री गुरूवार को बाड़मेर में नंदी गौशाला का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. बजट घोषणा के बाद पंचायत समिति स्तर पर यह पहली नंदी गौशाला है.
पढ़ें: गृह विभाग ने 45 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को की हिंदुस्तान नागरिकता देने की तैयारी पूरी...
मुख्यमंत्री ने गौरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है. हमारी सरकार ने इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि जो लोग गौसेवा के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्हें पंचायत समिति स्तर पर खुलने वाली गौशालाओं और नंदीशालाओं में आगे बढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सच्चा गौ-भक्त वही है, जिसके दिल में दयाभाव और सभी धर्मों को एक समान समझने का जज्बा है.