बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर में है. शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री शहर में पैदल सैर पर निकले. मुख्यमंत्री को इस तरह से बाजार में पैदल घूमता देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. सीएम गहलोत पैदल चलते हुए आम लोगों के साथ बातचीत भी की. सैर करते हुए स्टेशन रोड पर स्थित एक आइसक्रीम की दुकान में बैठकर आइसक्रीम का लुत्फ भी उठाया. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के कहने पर विधायक हरीश चौधरी एवं विधायक मेवाराम जैन समेत मौजूद कई लोगों ने भी आइसक्रीम खाया. आइसक्रीम खाते हुए मुख्यमंत्री ने आमजन के साथ संवाद भी किया. स्टेशन रोड पर पैदल सैर करते समय मुख्यमंत्री गहलोत से मिलने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखे. सीएम ने लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन करते हुए शहर के विकास कार्यों के बारे में उनसे फीडबैक भी लिया.
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में लगाई जनता दरबार : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को काफी गंभीरता के साथ सुना. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं से जुड़ी कुल 143 आवेदन प्रस्तुत किए. जिस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने एक-एक परिवादी से सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को राहत पहुंचाने के तत्काल निर्देश दिए.
मुख्यमंत्रीे का महिलाओं से संवाद : शुक्रवार को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीविका महिला सदस्यों के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है और उनके मुद्दों को लेकर काफी संवेदनशील भी है. उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के माध्यम से सरकार उनके स्वास्थ्य के प्रति सवेदनशील है. सरकार ने महिलाओ का किराया आधा कर दिया है. साथ ही अब सरकार 500 रूपए में घरेलू गैस सिलेंडर भी दे रही है. उन्होंने राजीविका महिला सदस्यों के द्वारा किये जाने वाले कसीदा कार्य की भी सराहना की.
पढ़ें CM Ashok Gehlot visit to Barmer : अशोक गहलोत पचपदरा रिफाइनरी में ले रहे हैं रिव्यू बैठक
उल्लेखनीय यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे हैं. वो (मुख्यमंत्री) बाड़मेर जिले में स्थित सर्किट हाउस में ठहरे हैं. रात्रि विश्राम से पहले मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और उसके बाद महिलाओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात का भोजन विधायक मेवाराम जैन के आवास पर किया. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शहर के अहिंसा सर्किल पहुंचे जहां से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पैदल ही शहर की सैर के लिए रवाना हुए.