बाड़मेर. जिले में पुलिस लगातार अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं रोकथाम को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. बायतु थाना पुलिस भी नाकाबंदी कर ऐसे मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया, लेकिन बदमाश पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गए.
जिसके बाद पुलिस ने भी स्कॉर्पियो गाड़ी से बदमाशों का पीछा शुरू किया. बदमाश स्कॉर्पियो को लेकर लगातार इधर-उधर भागते रहे और चिड़िया गांव की सरहद में स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक पलट गई और उसके बाद दो बदमाश गाड़ी से उतरकर बैग व हथियार लेकर धोरा में भागने लगे. इन बदमाशों के पीछे लगी पुलिस ने 100 किलोमीटर तक लगातार पीछा कर आखिरकार इन दोनों बदमाशों को धर दबोचा.
पढ़ें : jaipur crime news: पीजी से युवक-युवती को जबरन उठा ले गए बदमाश, हाईवे पर छोड़कर हुए फरार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पुलिस लगातार अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध स्कॉर्पियो नजर आने पर पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश भाग गए. ऐसे में पुलिस ने भी इन बदमाशों का लगातार 100 किलोमीटर तक पीछा किया और इन्हें गिरफ्तार किया.
ये हुआ बरामद : पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5.67 लाख रुपये की नकदी व चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी को (Two Miscreants Arrested in Barmer) बरामद किया है. इसके साथ ही इन बदमाशों के पास से एक गन में चार जिंदा कारतूस, एक पिस्टल में तीन जिंदा मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं.
मादक पदार्थों की तस्करी की फिराक में थे : पुलिस पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि वह धोरीमन्ना से जोधपुर और वहां से आगे (Barmer Police Against Criminals) चित्तौड़ मादक पदार्थों की तस्करी के लिए जाने की फिराक में थे. पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं. फिलहाल, पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.