बाड़मेर. पूर्व विदेश व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह की पुत्रवधू चित्रा सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर चित्रा सिंह ने एसपी को लिखित शिकायत दी है. इस मामले में उन्होंने फेसबुक पेज हटाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पूर्व मंत्री जसवंत सिंह की पुत्रवधू चित्रा सिंह के नाम से फेसबुक पर फर्जी तरीके से फेसबुक पेज चलाया जा रहा था. साथ ही उस फर्जी पेज पर लगातार आपत्तिजनक तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है. जिससे चित्रा सिंह की छवि खराब हो रही है. इस मामले को लेकर चित्रा सिंह ने बाड़मेर एसपी को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत में फेसबुक पेज बंद करने और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं चित्रा सिंह के नाम से फेसबुक को देखने के बाद पता चलता है कि यह फेसबुक पेज लंबे समय से हैंडल हो रहा था. इस पेज पर मानवेन्द्र सिंह के लोकसभा चुनाव से संबंधी पोस्ट डाली हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी ने बताया कि हमें पूर्व सांसद की पत्नी चित्रा सिंह ने एक शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया है. जिस पर फेसबुक पेज को एक लेटर भेजकर पेज बनाने वाले और हैंडल करने वाले की जानकारी मांगी गई है. वहीं खींवसिंह भाटी ने कहा कि सारे मामलों की जांचकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.