ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: आखिरी दिन नामांकन के लिए प्रत्याशियों में नजर आई रेलमपेल

पंचायती राज चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नामांकन के लिए प्रत्याशियों की रेलम पेल लगी नजर आई. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

barmer news,  rajasthan news
पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 5:51 PM IST

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नामांकन के लिए प्रत्याशियों की रेलमपेल लगी नजर आई. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस के दिग्गज नेता भी प्रत्याशियों की दौड़ में नजर आए.

पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन

जिले के 37 वार्डों के लिए भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन जमा करवाए. भाजपा के नेता और पूर्व जिला परिषद के नेता स्वरूप सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेत्री सिवाना पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने अपना नामांकन पत्र अपने समर्थकों के साथ अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के समक्ष प्रस्तुत किया.

पढ़ें: टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं ने BJP मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पेड़ से बांधा, पार्टी का झंडा भी जलाया

चौहटन भाजपा के दिग्गज नेता रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि "जिला परिषद सदस्य के लिए 9 नंबर वार्ड से नामांकन प्रस्तुत किया है. पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरूंगा और यह सीट बीजेपी के खाते में जाएगी. लाइट, पानी, सड़क के अलावा राजस्व विभाग में अटके कामों को पूरा करवाएंगे और जनता का सेवक बनकर काम करूंगा. भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रमुख बनेगा और आरएलपी के चुनाव लड़ने से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा. इसका नुकसान कांग्रेस को झेलना पड़ेगा".

सिवाना से पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने 23 नंबर वार्ड से नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि चुनावी वादे तो कुछ नहीं जो भी क्षेत्र की समस्या हैं उनको पूरा किया जाएगा. सिवाना में कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है, निश्चित रूप से हम सिवाना में कांग्रेस का प्रधान और बाड़मेर में जिला प्रमुख बनाएंगे. लोगों में कांग्रेस के प्रति रुझान है और गांव के लोग एक बार फिर कांग्रेस को चुनेंगे.

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नामांकन के लिए प्रत्याशियों की रेलमपेल लगी नजर आई. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस के दिग्गज नेता भी प्रत्याशियों की दौड़ में नजर आए.

पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन

जिले के 37 वार्डों के लिए भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन जमा करवाए. भाजपा के नेता और पूर्व जिला परिषद के नेता स्वरूप सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेत्री सिवाना पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने अपना नामांकन पत्र अपने समर्थकों के साथ अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के समक्ष प्रस्तुत किया.

पढ़ें: टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं ने BJP मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पेड़ से बांधा, पार्टी का झंडा भी जलाया

चौहटन भाजपा के दिग्गज नेता रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि "जिला परिषद सदस्य के लिए 9 नंबर वार्ड से नामांकन प्रस्तुत किया है. पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरूंगा और यह सीट बीजेपी के खाते में जाएगी. लाइट, पानी, सड़क के अलावा राजस्व विभाग में अटके कामों को पूरा करवाएंगे और जनता का सेवक बनकर काम करूंगा. भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रमुख बनेगा और आरएलपी के चुनाव लड़ने से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा. इसका नुकसान कांग्रेस को झेलना पड़ेगा".

सिवाना से पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने 23 नंबर वार्ड से नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि चुनावी वादे तो कुछ नहीं जो भी क्षेत्र की समस्या हैं उनको पूरा किया जाएगा. सिवाना में कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है, निश्चित रूप से हम सिवाना में कांग्रेस का प्रधान और बाड़मेर में जिला प्रमुख बनाएंगे. लोगों में कांग्रेस के प्रति रुझान है और गांव के लोग एक बार फिर कांग्रेस को चुनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.