बाड़मेर. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने जिले के कोनरा निवासी ओस्मान खान समेजा के भारतीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम में चयन होने पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले लड़के ने अपनी मेहनत और शिद्दत से अपनी काबिलियत का डंका बजाया है.
गांव के सरकारी स्कूल के 11वीं के छात्र ओस्मान के भारतीय टीम में चयन होने से यह साबित कर दिया है कि प्रतिभाओं को कभी दबाया नहीं जा सकता है. प्रतिभा हमेशा निखरकर सामने आती है. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य परिवार के अल्पसंख्यक बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल कर रहे हैं.
पढ़ें- वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा में बाड़मेर से पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सहित दर्जनभर बड़े नेता शामिल
राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में दीनी तालीम के साथ आधुनिक दुनियावी तालीम देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, मॉडल मदरसों के चयन कर कम्प्यूटर, ई क्लासेज रूम, फर्नीचर, खेलकूद सामग्री दे रहे हैं.
इससे बेहतर शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी मदरसों के बच्चों को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मदरसों में आधारभूत सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण के तहत प्राइमरी स्तर तक 15 लाख एवं अपर प्राइमरी स्तर के मदरसों को 25 लाख की राशि दी जा रही है.
कैबिनेट मंत्री ने दी ओस्मान को शुभकामनाएं
बाड़मेर जिले के धनाऊ कस्बे के छोटे से गांव कोनरा के राजकीय स्कूल के 11 वीं के छात्र ओस्मान खान के भारतीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत को जारी रखें, किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो सरकार हर संभव मदद करेगी.
पढ़ें- पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन पर अवकाश घोषित, आसाराम की अपील पर भी टली सुनवाई
गरीब परिवार का ओस्मान नेपाल में खेलेगा क्रिकेट
कोनरा गांव के ओस्मान खान का भारतीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है. ओस्मान के पिता किसान हैं, सामान्य परिवार के ओस्मान 5 भाई और दो बहनों में सबसे छोटे हैं. क्रिकेट की चाहत ने स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिता से लेकर बालोतरा, जोधपुर तक दौड़ाया. आखिरकार ओस्मान का भारतीय टीम में चयन हुआ. अब ओस्मान 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक नेपाल के वीरगंज में आयोजित होने वाली इंडो नेपाल क्रिकेट चैंपियनशिप में खेलेगा. ओस्मान गांव के राजकीय उमावि में 11वीं में अध्ययनरत है.