बाड़मेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार चिंतित नजर आ रही है. जिसके चलते 2 दिन पहले ही राज्य सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया था. वहीं रविवार देर रात राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 3 मई तक बाड़मेर सहित पूरे प्रदेश में अनुशासन पकवाड़ा घोषित कर दिया है. वहीं जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन बाड़मेर में व्यापारी वर्ग नई गाइडलाइन को लेकर असमंजस की स्थिति में दिखे. जिसके चलते बाजारों में ज्यादातर दुकान नहीं खुली नजर आई तो वहीं कुछ दुकानें बंद रही.
नई गाइडलाइन को लेकर लोग और व्यापारी असमंजस की स्थिति और बाजारों में लोगों की आवाजाही को देखते हुए इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर के कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहन दान रतनू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी कर जन अनुशासन पकवाड़ा घोषित किया है. जिसमें कुछ छूट दी गई है. ऐसे में देर रात आदेश आने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में इस आदेश के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होने के अभाव में वे लोग बाजारों में आ गए हैं, क्योंकि शादियों का सीजन भी है. उन्होंने कहा कि बाजारों में कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह से प्रतिष्ठान बंद रहेंगे इसकी पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि बाड़मेर में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में जिले वासियों से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और अनावश्यक बाजारों में ना निकले और गाइड लाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर कई दुकानें बाजारों में खुली होने और बाजारों में लोगों की आवाजाही को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई, जिस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि देर रात आदेश आने की वजह से लोगों को नई गाइडलाइन के बारे में पता नहीं है, लेकिन राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करवाया जाएगा और बिना किसी भेदभाव के छूट वाली दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद करवाए जाएंगे.
पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन की FAKE NEWS पर ना दें ध्यान, ईटीवी भारत बता रहा क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां
बता दें कि प्रदेश में 3 मई तक कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है. वहीं 19 अप्रैल को सुबह 5:00 से 3 मई सुबह 5:00 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़े के रूप में मनाने के साथ ही नई गाइडलाइन भी राज्य सरकार की ओर से रविवार देर रात जारी की गई. वहीं बाड़मेर में वीकेंड कर्फ्यू के बाद शहर में ज्यादातर प्रतिष्ठान खुली नजर आए. वहीं व्यापारियों में गाइडलाइन को लेकर असमंजस की स्थिति में है. जिसके चलते बाजारों में आम दिनों की तरह भीड़-भाड़ नजर आ रही है. शहर में बिना रुकावट सैकड़ों वाहन दौड़ रहे हैं. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन का कहना है कि रविवार देर रात गाइडलाइन जारी होने की वजह से व्यापारियों को इस बारे में जानकारी नहीं थी ऐसे में गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी.