बाड़मेर. राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरलाई एयरबेस स्टेशन की सुरक्षा में बुधवार को सेंधमारी का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है. यहां एयरबेस स्टेशन अधिकारियों को लाने और ले जाने के लिए लगाई गई गाड़ियों की नंबर प्लेट में हेराफेरी करने की बात सामने आई है. जिसके बाद एयरबेस के अधिकारियों ने परिवहन विभाग को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. एयरबेस से मिली सूचना के आधार पर परिवहन निरीक्षक मेघराज सियाग के नेतृत्व में विभाग के जाब्ते ने मौके पर पहुंच कर दो गाड़ियों को जब्त किया और कार्यालय लाकर खड़ा करवाया.
वहीं, एयरबेस में फर्जी नंबरी गाड़ियों की पड़ताल शुरू की. पूरे घटनाक्रम में गाड़ियों को उतरलाई एयरबेस में लगाने वाले ठेकेदार की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. पकड़ी गई गाड़ी के चालक पीरू ने बताया कि ठेकेदार के कहने पर उसकी गाड़ी एयरबेस में लगाई थी और ठेकेदार ने ही उसकी गाड़ी के नम्बरों से छेड़छाड़ की थी. मामले को लेकर परिवहन निरीक्षक मेघराज सियाग ने बताया कि सूचना मिलने पर नम्बरों से छेड़छाड़ की गई दो गाड़ियों को विभाग ने जब्त किया है, जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और अन्य फर्जी गाड़ियों की पड़ताल शुरू की गई है.
फिलहाल, बाड़मेर परिवहन विभाग ने नम्बरों में छेड़छाड़ किए दो वाहनों को जब्त कर लिया है और परिवहन विभाग अन्य अवैध नम्बरी गाड़ियों की पड़ताल में जुटा हुआ है. हालांकि, इसमें एयरबेस अधिकारियों की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जो सुरक्षा की दृष्टि से घातक भी साबित हो सकती है.