बाड़मेर. भारतीय सेना के जवान हर प्रकार से देश की सेवा और देशवासियों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. इस कोरोना महामारी के दौरान भी ये वीर सीमा पर और अपना कर्तव्य निभाने से पीछे नहीं हट रहे. देश की सीमा की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ के जवान अब लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित बीएसएफ जवानों ने जागरूकता रैली निकाली.
बता दें कि, कोरोना महामारी के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करते हुए आमजन को नशे के विरुद्ध जागृत करने के उद्देश्य से जवानों ने यह जागरूकता रैली निकली. ये जगरूकता रैली बीएसएफ हेड क्वार्टर से शुरू होकर अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए हेड क्वार्टर पहुंची. रैली के दौरान बीएसएफ के जवानों ने आमजन से नशा नहीं करने की अपील की.
बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट कमल पिलानिया ने बताया कि, प्रत्येक बीएसएफ मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. इसी के तहत बाड़मेर में भी ये जागरूकता रैली निकाल कर आमजन से नशा नहीं करने का अनुरोध किया है. जवानों ने लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया और शराब और अन्य नशा नहीं करने की अपील की.
ये पढ़ें: बाड़मेर में चल रही थी घर के नींव की खुदाई, सालों से दफन मिली ये चीज...उड़े होश
एक तरफ भारत और चाइना बॉर्डर पर लगाता तनातनी का माहौल है. वहीं पाकिस्तान से लगती सीमा पर भी सुरक्षा बल पूरी तरीके से अलर्ट है. लेकिन इसके साथ ही वह अपने देश के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए जवान सड़कों पर लोगों के अपील कर रहे हैं. गौरतलब है कि बाड़मेर जिले में अब तक सीमा सुरक्षा बल के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. लेकिन उसके बावजूद भी अपनी ड्यूटी को बखूबी तरीके से निभाते नजर आ रहे हैं.