बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल की 76वीं वाहिनी में कार्यरत बीएसएफ के एक जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत (BSF jawan dies in Barmer) हो गई. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
ग्रामीण थाने के हेड कांस्टेबल पदमाराम ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 76वीं वाहिनी में बाड़मेर के (BSF jawan dies due to deteriorating health) जालीपा केंट में कार्यरत जवान संजय कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जवान को हायर सेंटर जोधपुर के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ें. Alwar Road Accident: सड़क हादसे में ITBP के जवान की मौत, एक दिन की छुट्टी पर आ रहा था घर
इसके बाद बीएसएफ जवान को एंबुलेंस के जरिए जोधपुर ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हेड कांस्टेबल ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव बीएसएफ को सुपुर्द किया जाएगा.