बाड़मेर. सीमा सुरक्षा बल गुजरात सीमांत (Border Security Force Gujarat Frontier) के तत्वाधान में शनिवार को क्षेत्रीय मुख्यालय जालीपा फायरिंग रेंज (shooting competition at Jalipa Firing Range) में अंतर वाहिनी (सीमांत स्तर) प्लाटून वेपन निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक विनीत कुमार शर्मा और 142वीं वाहिनी के कमांडेंट राजपाल सिंह ने किया.
इस दौरान मुख्य अतिथि विनीत कुमार शर्मा ने निशानेबाजी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाओं के साथ खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया. प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों का निशानेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ खेल भावना को बढ़ावा देना है.
प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले निशानेबाजों को आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सीमांत गुजरात की ओर से नेतृत्व करने का मौका दिया जाएगा. प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर जीएल मीना कमांडेंट 13वीं वाहिनी, एमपी सिंह कमांडेंट 83वीं वाहिनी, युवराज दुबे कमांडेंट 50वीं वाहिनी और सीमा सुरक्षा बल गुजरात सीमांत की सभी वाहिनी के अधिकारियों सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे.