बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एक दूल्हा अपनी दुल्हन ससुराल हेलिकॉप्टर (Bride arrives by helicopter in Barmer) में सवार होकर लेकर बाड़मेर पहुंचा तो उसे देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर कोई उस पल का इंतजार कर रहा था कि कब दूल्हा और दुल्हन हेलिकॉप्टर से बाड़मेर शहर के जसधेर धाम पहुंचे. जैसे ही दोनों पहुंचे तो लोगों ने मंगल गीत के साथ दोनों का स्वागत किया. दरअसल, दूल्हे के पिता की इच्छा थी कि उनके डॉक्टर बेटे की शादी में कुछ अलग हो. इसलिए उन्होंने बहू को विदा कर लाने के लिए हेलिकॉप्टर बुक कराया.
जानकारी के मुताबिक दलित युवक तरुण की शादी बीती रात धिया के बॉर्डर के नजदीक गांव में हुई थी. जिसके बाद मंगलवार सुबह दोनों को हेलिकॉप्टर में सवार होकर बाड़मेर पहुंचना था लेकिन अचानक की हेलिकॉप्टर की कंपनी ने इंकार कर दिया. जिसके बाद परिवार ने दूसरी कंपनी से हेलीकॉप्टर मंगवा कर दोनों को बॉर्डर के गांव से टेक ऑफ करवा कर बाड़मेर शहर में लैंड करवाया. परिवार के लोग सुबह से ही दोनों का इंतजार कर रहे थे और आखिर इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई परिवार के लोगों ने मंगल गीत गाकर और माला पहनाकर दोनों को हेलीकॉप्टर से नीचे उतारा.
पढ़ें- जब अचानक ही बाड़मेर कोर्ट परिसर में दूल्हा और दुल्हन शादी की वेशभूषा में पहुंचे तो हर कोई देखता रह गया!
दूल्हे तरुण के अनुसार हम लंबे समय से यह तैयारी कर रहे थे मेरे माता- पिता और परिवार के लोगों की इच्छा थी कि मैं अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आए. लेकिन अचानक ही सुबह हेलिकॉप्टर की कंपनी ने इंकार कर दिया. जिसके बाद दूसरा हेलिकॉप्टर मंगवाया और जब मैं आज यहां पर अपनी दुल्हन को लेकर पहुंचा तो जिस तरीके से लोगों ने मेरा स्वागत किया. मैं उन सब का आभारी हूं. मेरी परिवार का एक ख्वाब था जो पूरा हो गया.
हेलिकॉप्टर लैंड होने पर लोगों को मिली खुशी
हेलिकॉप्टर को देखने के लिए सुबह से ही लोग टकटकी लगाए हुए थे. कई बार यह खबर है कि अब हेलिकॉप्टर के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है.जिसके बाद लोगों में मायूसी थी. लेकिन आखिरकार दोपहर 3:15 बजे दूल्हा और दुल्हन के साथ हेलिकॉप्टर लैंड किया तो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.