बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दुल्हन शादी की रस्मों के बीच शादी के जोड़े में परीक्षा देने कॉलेज पहुंची गई. शादी के जोड़े में पहुंची दुल्हन को देखकर हर कोई दंग रह गया. बाड़मेर की रहने वाली हेमलता उर्फ हीरु ने मारुडी गांव निवासी गोमाराम के साथ गुरुवार रात को शादी के फेरे लिए थे. ससुराल जाने से पहले उसको परीक्षा देनी थी. ऐसे में वह अपने दूल्हे के साथ शुक्रवार को परीक्षा केंद्र पर पहुंची.
दुल्हन हेमलता का कहना है कि जीवन में शादी का दिन हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन पढ़ाई भी बेहद जरूरी है. ऐसे में पहले शादी के फेरे लिए और आज परीक्षा देने के लिए आई हूं. बाड़मेर एमबीसी कन्या महाविद्यालय (Bride appears for college Exam amid marriage rituals in Barmer) में शुक्रवार को शादी के जोड़े में हेमलता बीएससी तृतीय वर्ष की जूलॉजी की प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए पहुंची थी.
पढ़ें-परीक्षा हॉल में दुल्हन : शादी के जोड़े में 80 किमी दूर से परीक्षा देने पहुंची छात्रा
वहीं दूल्हे गोमाराम ने बताया कि हेमलता की परीक्षा थी और वह परीक्षा देना भी चाहती थी. मैं उसे यहां परीक्षा दिलवाने के लिए लाया हूं. शादी की रस्में बाद में भी पूरी कर सकते हैं, लेकिन परीक्षा देना जरूरी है.