ETV Bharat / state

शादी की रस्मों के बीच दुल्हन पहुंची परीक्षा देने, दूल्हा बोला पेपर जरूरी...रस्में बाद में भी पूरी कर लेंगे - ETV bharat rajasthan news

जीवन में पढ़ाई का महत्व क्या है, इसका एक नजारा बाड़मेर में देखने (Bride in exam center Barmer) को मिला. गुरुवार रात को शादी का फेरा लेने के बाद हेमलता ससुराल जाने से पहले बीएससी तृतीय वर्ष की जूलॉजी की प्रायोगिक परीक्षा देने दुल्हन के जोड़े में पहुंची.

Bride in exam center Barmer
बाड़मेर में शादी के बीच दुल्हन ने दी परीक्षा
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 9:07 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दुल्हन शादी की रस्मों के बीच शादी के जोड़े में परीक्षा देने कॉलेज पहुंची गई. शादी के जोड़े में पहुंची दुल्हन को देखकर हर कोई दंग रह गया. बाड़मेर की रहने वाली हेमलता उर्फ हीरु ने मारुडी गांव निवासी गोमाराम के साथ गुरुवार रात को शादी के फेरे लिए थे. ससुराल जाने से पहले उसको परीक्षा देनी थी. ऐसे में वह अपने दूल्हे के साथ शुक्रवार को परीक्षा केंद्र पर पहुंची.

दुल्हन हेमलता का कहना है कि जीवन में शादी का दिन हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन पढ़ाई भी बेहद जरूरी है. ऐसे में पहले शादी के फेरे लिए और आज परीक्षा देने के लिए आई हूं. बाड़मेर एमबीसी कन्या महाविद्यालय (Bride appears for college Exam amid marriage rituals in Barmer) में शुक्रवार को शादी के जोड़े में हेमलता बीएससी तृतीय वर्ष की जूलॉजी की प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए पहुंची थी.

बाड़मेर में शादी के बीच दुल्हन ने दी परीक्षा

पढ़ें-परीक्षा हॉल में दुल्हन : शादी के जोड़े में 80 किमी दूर से परीक्षा देने पहुंची छात्रा

वहीं दूल्हे गोमाराम ने बताया कि हेमलता की परीक्षा थी और वह परीक्षा देना भी चाहती थी. मैं उसे यहां परीक्षा दिलवाने के लिए लाया हूं. शादी की रस्में बाद में भी पूरी कर सकते हैं, लेकिन परीक्षा देना जरूरी है.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दुल्हन शादी की रस्मों के बीच शादी के जोड़े में परीक्षा देने कॉलेज पहुंची गई. शादी के जोड़े में पहुंची दुल्हन को देखकर हर कोई दंग रह गया. बाड़मेर की रहने वाली हेमलता उर्फ हीरु ने मारुडी गांव निवासी गोमाराम के साथ गुरुवार रात को शादी के फेरे लिए थे. ससुराल जाने से पहले उसको परीक्षा देनी थी. ऐसे में वह अपने दूल्हे के साथ शुक्रवार को परीक्षा केंद्र पर पहुंची.

दुल्हन हेमलता का कहना है कि जीवन में शादी का दिन हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन पढ़ाई भी बेहद जरूरी है. ऐसे में पहले शादी के फेरे लिए और आज परीक्षा देने के लिए आई हूं. बाड़मेर एमबीसी कन्या महाविद्यालय (Bride appears for college Exam amid marriage rituals in Barmer) में शुक्रवार को शादी के जोड़े में हेमलता बीएससी तृतीय वर्ष की जूलॉजी की प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए पहुंची थी.

बाड़मेर में शादी के बीच दुल्हन ने दी परीक्षा

पढ़ें-परीक्षा हॉल में दुल्हन : शादी के जोड़े में 80 किमी दूर से परीक्षा देने पहुंची छात्रा

वहीं दूल्हे गोमाराम ने बताया कि हेमलता की परीक्षा थी और वह परीक्षा देना भी चाहती थी. मैं उसे यहां परीक्षा दिलवाने के लिए लाया हूं. शादी की रस्में बाद में भी पूरी कर सकते हैं, लेकिन परीक्षा देना जरूरी है.

Last Updated : Apr 22, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.