चौहटन (बाड़मेर). चौहटन थाना क्षेत्र के कोनरा गांव की सरहद में रविवार सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें तीन महिलाओं समेत 13 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से चौहटन सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बाड़मेर रेफर कर दिया गया.
बता दें की रविवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस आपसी विवाद में धारदार हथियारों से लैस लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लोगों ने लाठियों और कुल्हाड़ियों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया. मारपीट में तीन महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गए.
पढ़ेंः डूंगरपुर से अहमदाबाद ट्रैक पर दिवाली तक रेल दौड़ाने की तैयारी : सांसद कनकमल कटारा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को चौहटन सीएचसी ले जाया गया. पुलिस के अनुसार गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें 13 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.