बाड़मेर. ऑनलाइन जालसाजी के बाद अब लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है. ऐसे सनसनीखेज मामले अब बाड़मेर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, लोग ऐसे मामलों को दर्ज नहीं करवा रहे हैं लेकिन एक शख्स ने बाड़मेर एसपी को परिवार देकर अपने साथ हो रही जालसाजी के बारे में बताया बाड़मेर एसपी ने इस परिवार को सदर थाने में भेज दिया है और जांच के आदेश दिए है.
मुकेश (काल्पीनिक नाम) बताया कि 28 तारीख को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया. इस दौरान कुछ अश्लील फोटो और बातचीत शुरू कर दी. यह 1 मिनट के करीब चला और उसके बाद 2 घंटे बाद मेरे पास सीधा फोन आता है. जिसमें एक लड़की कहती है कि आपका अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगी नहीं तो एक लाख दे दो. जिसके बाद एक लाख रुपए नहीं देने पर मुकेश की वीडियो उसके फेसबुक फ्रेंड तक शेयर कर दी गई. जिसके बाद मुकेश के पास उनके दोस्तों के कॉल आने शुरू हो जाते हैं कि इस इस तरीके का आपका वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें. उल्लू के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे आरोपी
मुकेश ने बताया कि 2 दिन तक लगातार लड़की ने उसे फोन करके ब्लैकमेल किया. जिसके बाद मोलभाव कर लड़की 500 रुपए देने के लिए कहती है. जिसके बाद इंकार करने पर फेसबुक के 10 फ्रेंडों को वीडियो भेज दिया जाता है. जिसके बाद मुकेश ने तंग आकर इस मामले में बाड़मेर एसपी को परिवाद देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें. #JeeneDo : जयपुर में सुरक्षित नहीं नारी, कहीं अगवा कर तो कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
बाड़मेर शहर सहित जिले के दर्जनों प्रतिष्ठित व्यापारी अन्य लोग झांसी में फंस गए हैं लेकिन कोई भी अपनी गाथा सार्वजनिक नहीं करना चाहता. मुकेश ने हिम्मत करके पुलिस को शिकायत दी है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में किस तरीके से भंडाफोड़ करती है. जिससे भविष्य में लोग इसके चंगुल में ना आए.
प्रदेश का मेवात क्षेत्र ठगों का नया अड्डा बनता जा रहा है. वर्तमान में मेवात क्षेत्र से साइबर ठग सेक्सटॉर्शन और अन्य तरीकों के जरिए लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. साइबर ठगी के प्रकरणों को देखते हुए 1 अप्रैल से राजधानी जयपुर में साइबर फाइनेंसियल फ्रॉड प्रीवेंशन यूनिट का गठन किया गया. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 155260 की शुरुआत की गई. गत चार महीनों में हेल्पलाइन नंबर पर 10 हजार से भी अधिक साइबर फ्रॉड की शिकायतें प्राप्त हुई हैं.