बाड़मेर/झुंझुनू. जिले में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और दलितों पर अत्याचार को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी ,भाजपा प्रदेश महामंत्री और धरना प्रभारी केके विश्नोई भी मौजूद रहे.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के आगे सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेताओं ने एक के बाद एक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार के बनने के बाद राज्य में दलित, महिलाओं और किसानों के साथ अत्याचार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस प्रदर्शन के बाद भी राज्य में कानून व्यवस्था और दलितों पर अत्याचार नहीं थमा तो पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे.
पढे़ं. पहलू खान मॉब लिंचिंग मामला: गुत्थी सुलझाने घटना स्थल पहुंची SIT टीम
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गहलोत सरकार पर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में असफल रही है . सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी कार्यक्रम का नेतृत्व बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी ने किया. कार्यक्रम के दौरान सांसद रामनारायण डूडी ने कहा कि प्रदेश में दलित एवं महिलाओं पर उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लूट, डकैती, हत्या और दुष्कर्म जैसी वारदातों से आमजन में डर का माहौल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के 8 महीने बाद भी विकास कार्य ठप पड़े हैं और निचले तबकों के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.
वहीं झुंझुनू प्रदेश में भी बिगड़ती कानून व्यवस्था,महिला और दलित अत्याचार का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को सड़कों पर उतरी. खास बात यह रही कि प्रदर्शन और पार्टी का पूरा कैडर एकजुट दिखा और सांसद विधायक सहित सभी ने प्रदर्शन मैं भागीदारी की.
पढे़ें. पटवारी बहु ने सास-ससुर को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा...Video Viral
सांसद नरेंद्र खिचड़ ने विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की. वहीं जिले में पार्टी के एकमात्र विधायक सुभाष पूनिया भी नारेबाजी करते नजर आए. पार्टी कर्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर दो घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान उनको जिला कलेक्ट्रेट में घुसने से रोकने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. प्रदर्शन में जिला पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच भी धरने में शामिल रहे.
झुंझुनू का भी उठाया सवाल
वहीं प्रदर्शन भले ही प्रदेश स्तरीय कानून व्यवस्था को लेकर था लेकिन वक्ताओं ने झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी में लगातार रेप की घटनाओं,चिड़ावा में आए दिन हो रही चोरियों सहित यहां भी कानून व्यवस्था पटरी से उतरने का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रहा है और अधिकारी बेपरवाह हो रहे हैं.