बाड़मेर. प्रदेश में बढ़ी बिजली दरें, किसान कर्ज माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में हल्ला बोल कार्यक्रम चला रही है. इसी के तहत गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष साधु राम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, चार महीने की बिजली बिल माफी एवं बिजली की बढ़ी दरें वापस करने समेत विभिन्न मांगें रखीं.
भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि किसानों की बेहाली, टिड्डियों से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करने, बढ़ी बिजली दरें वापस लेने, कोरोना काल के चार महीने के बिजली बिल माफ करने, भर्तियों को पूरा करने, अपराध पर लगाम लगाने, कोरोना प्रबन्धन की व्यवस्थाओं को सही करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टरों को पार्टी के सांसद, जिलाध्यक्ष, महामंत्री, विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ज्ञापन दिए.
यह भी पढ़ें: अजमेर: मुआवजा दिए बिना खेतों में लगाए जा रहे विद्युत टावर, किसानों ने जताया विरोध
उन्होंने कहा कि ऐसी संवेदनहीन सरकार का बदला लेने के लिए हमें आने वाले पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस की जनविरोधी सरकार ने किसानों के साथ ही आम लोगों के हितों पर भी कुठाराघात किया है.