ETV Bharat / state

भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर का 14वां जिला अधिवेशन, निजीकरण के खिलाफ एकजुट होने की आवाज की बुलंद - बाड़मेर न्यूज

भारतीय मजदूर संघ की बाड़मेर इकाई का 14वें जिला अधिवेशन में वक्ताओं ने निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाई. इस दौरान कहा गया कि समय रहते सरकार मजदूरों को राहत प्रदान नहीं करती है तो मजबूरन बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होना पड़ेगा.

Bharatiya Mazdoor Sangh, Barmer newsr
Bharatiya Mazdoor Sangh Barmer
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 8:33 PM IST

बाड़मेर. भारतीय मजदूर संघ की बाड़मेर इकाई का 14वां जिला अधिवेशन रविवार को जसदेर धाम में आयोजित हुआ. जिला अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला संघ सरचालक रिखबदास बोथरा और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह ने शिरकत कर मजदूरों की आवाज को बुलंद किया. कार्यक्रम के दौरान भारतीय मजदूर संघ से जुड़े विभिन्न मजदूर संगठनों और सरकारी विभागों के कार्मिकों ने संगठन के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं.

बोथरा ने मजदूरों को अपने अधिकारों के लिए जाग्रत रहकर अहिंसात्मक रूप से संघर्ष करने की बात कही. इसके साथ ही अलग-अलग वक्ताओं ने अपने संबोधन में मजदूरों को एकजुट रहकर संघर्ष करने की अपील की. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न सरकारी संस्थाओं के निजीकरण होने से मजदूर वर्ग के साथ कुठाराघात हो रहा है. सरकारी संस्थानों में लगे मजदूर अल्प वेतन कर कार्य कर रहे हैं, जिससे उनका गुजर-बसर भी मुश्किल हो गया है.

भारतीय मजदूर संघ का अधिवेशन

पढ़ें: बाड़मेर के नए एसपी ने ली पहली बैठक: बॉर्डर पर तस्करी, रिफाइनरी सहित कई मुद्दों पर थाना अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लगाकर जनता जल मजदूर संघ, राजस्थान विधुत श्रमिक संघ हर कोई केंद्र और राज्य की नीति से त्रस्त है. उन्होंने दो टूक शब्दों में सरकार को चेताया कि समय रहते सरकार मजदूरों को राहत प्रदान नहीं करती है तो मजबूरन उन्हें बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होना पड़ेगा.

बाड़मेर. भारतीय मजदूर संघ की बाड़मेर इकाई का 14वां जिला अधिवेशन रविवार को जसदेर धाम में आयोजित हुआ. जिला अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला संघ सरचालक रिखबदास बोथरा और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह ने शिरकत कर मजदूरों की आवाज को बुलंद किया. कार्यक्रम के दौरान भारतीय मजदूर संघ से जुड़े विभिन्न मजदूर संगठनों और सरकारी विभागों के कार्मिकों ने संगठन के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं.

बोथरा ने मजदूरों को अपने अधिकारों के लिए जाग्रत रहकर अहिंसात्मक रूप से संघर्ष करने की बात कही. इसके साथ ही अलग-अलग वक्ताओं ने अपने संबोधन में मजदूरों को एकजुट रहकर संघर्ष करने की अपील की. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न सरकारी संस्थाओं के निजीकरण होने से मजदूर वर्ग के साथ कुठाराघात हो रहा है. सरकारी संस्थानों में लगे मजदूर अल्प वेतन कर कार्य कर रहे हैं, जिससे उनका गुजर-बसर भी मुश्किल हो गया है.

भारतीय मजदूर संघ का अधिवेशन

पढ़ें: बाड़मेर के नए एसपी ने ली पहली बैठक: बॉर्डर पर तस्करी, रिफाइनरी सहित कई मुद्दों पर थाना अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लगाकर जनता जल मजदूर संघ, राजस्थान विधुत श्रमिक संघ हर कोई केंद्र और राज्य की नीति से त्रस्त है. उन्होंने दो टूक शब्दों में सरकार को चेताया कि समय रहते सरकार मजदूरों को राहत प्रदान नहीं करती है तो मजबूरन उन्हें बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 31, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.