ETV Bharat / state

भंवरलाल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सोशल मीडिया की भी रही अहम भूमिका - gold jewelery

30 तोला सोना यानी करीब 14 लाख के जेवर से भरा सूटकेस मिलने पर किसी की भी नीयत खराब हो सकती है. लेकिन भंवरलाल मेघवाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए यह सूटकेस असली मालिक तक पहुंचाया. खास बात यह रही कि इसमें सोशल मीडिया की भी अहम भूमिका रही.

barmer news, ईमानदारी
ईमानदारी की मिसाल
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 4:21 PM IST

भिंयाड़(बाड़मेर): ईमानदारी आज भी बरकरार है. गुरुवार को बिस्सू कल्ला सरहद में स्टेट हाईवे 65 पर सोने के आभूषणों से भरा सूटकेस मुंगेरिया निवासी भंवरलाल मेघवाल को मिला.

भंवरलाल मेघवाल ने 30 तोला सोने के आभूषणों से भरा यह सूटकेस पुलिस चौकी भिंयाड़ पहुंचाया. भंवरलाल ने इसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.

पढ़ें: भरतपुर: दिव्यांग मजदूर की ईमानदारी...रोड पर पड़ा मिला 67 हजार रुपए से भरा बैग महिला को लौटाया

सोशल मीडिया की अहम भूमिका

भंवरलाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया कि एक लाल कलर का सूटकेस मुझे मिला है. मैं पुलिस के हवाले कर रहा हूं. भिंयाड़ चौकी में पदस्थ पुलिस सब इंस्पेक्टर बग्ड़ूराम बिश्नोई ने बताया कि गुरूवार को बाबूदान पुत्र रामूदान बाहरठ अपने रिश्तेदारों की शादी में निजी वाहन से बाड़मेर जा रहे थे.

गाड़ी के ऊपर रखा सूटकेस गिरा

गाड़ी के ऊपर रखा सूटकेस हवा में उछल कर गिर गया. यह सूटकेस भंवरलाल मेघवाल निवासी मुंगेरिया को मिला. भंवरलाल ने ईमानदारी का परिचय दिया और पुलिस चौकी भिंयाड़ को सूटकेस सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें: सवाई माधोपुर: हेड कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले एक लाख रुपए से भरा बैग लौटाया

भिंयाड़ पुलिस ने असली मालिक की तहकीकात की और सोने के आभूषणों को बाबूदान बाहरठ को लौटाया गया. बाबूदान ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली की भंवरलाल मेघवाल ने एक लाल कलर का सूटकेस पुलिस चौकी भिंयाड़ में रखवाया है. 30 तोला सोने के आभूषण वापस मिलने के बाद बाबूदान ने भंवरलाल मेघवाल और भिंयाड़ पुलिस का शुक्रिया अदा किया.

भिंयाड़(बाड़मेर): ईमानदारी आज भी बरकरार है. गुरुवार को बिस्सू कल्ला सरहद में स्टेट हाईवे 65 पर सोने के आभूषणों से भरा सूटकेस मुंगेरिया निवासी भंवरलाल मेघवाल को मिला.

भंवरलाल मेघवाल ने 30 तोला सोने के आभूषणों से भरा यह सूटकेस पुलिस चौकी भिंयाड़ पहुंचाया. भंवरलाल ने इसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.

पढ़ें: भरतपुर: दिव्यांग मजदूर की ईमानदारी...रोड पर पड़ा मिला 67 हजार रुपए से भरा बैग महिला को लौटाया

सोशल मीडिया की अहम भूमिका

भंवरलाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया कि एक लाल कलर का सूटकेस मुझे मिला है. मैं पुलिस के हवाले कर रहा हूं. भिंयाड़ चौकी में पदस्थ पुलिस सब इंस्पेक्टर बग्ड़ूराम बिश्नोई ने बताया कि गुरूवार को बाबूदान पुत्र रामूदान बाहरठ अपने रिश्तेदारों की शादी में निजी वाहन से बाड़मेर जा रहे थे.

गाड़ी के ऊपर रखा सूटकेस गिरा

गाड़ी के ऊपर रखा सूटकेस हवा में उछल कर गिर गया. यह सूटकेस भंवरलाल मेघवाल निवासी मुंगेरिया को मिला. भंवरलाल ने ईमानदारी का परिचय दिया और पुलिस चौकी भिंयाड़ को सूटकेस सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें: सवाई माधोपुर: हेड कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले एक लाख रुपए से भरा बैग लौटाया

भिंयाड़ पुलिस ने असली मालिक की तहकीकात की और सोने के आभूषणों को बाबूदान बाहरठ को लौटाया गया. बाबूदान ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली की भंवरलाल मेघवाल ने एक लाल कलर का सूटकेस पुलिस चौकी भिंयाड़ में रखवाया है. 30 तोला सोने के आभूषण वापस मिलने के बाद बाबूदान ने भंवरलाल मेघवाल और भिंयाड़ पुलिस का शुक्रिया अदा किया.

Last Updated : Jul 5, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.