ETV Bharat / state

बाड़मेर: हर्षोल्लास के साथ मनाया भाई दूज का पर्व, बहनों से भाइयो के हाथों पर बान्धे रक्षासूत्र - राजस्थान न्यूज

बाड़मेर में सोमवार को भाई दूज का पर्व मनाया गया. बहनों ने शुभ मुहूर्त में अपने भाई के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधे. वहीं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को अंता कस्बे में दिवाली की रामा श्यामा की.

Bhai Dooj celebrated in Barmer, बाड़मेर न्यूज
भाई दूज का पर्व
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 11:23 PM IST

बाड़मेर. दिवाली पर्व के पांचवे दिन सोमवार को भाई दूज का पर्व बाड़मेर सहित देश भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बाड़मेर में भाई दूज के पर्व को लेकर बहनों में बड़ा उत्साह नजर आया. सोमवार को बहनों ने दिन भर भूखी रहकर व्रत रखा. शाम को शुभ मुहूर्त में अपने भाई के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी आरती उतारकर अपने भाई की दीर्घायु की कामना की.

Bhai Dooj celebrated in Barmer, बाड़मेर न्यूज
शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जया शर्मा ने बताया कि भाई दूज के पर्व को लेकर बड़ा इंतजार रहता है. वहीं दिवाली के 2 दिन बाद इस पर्व को मनाया जाता है. जया ने बताया कि यह पर्व रक्षाबंधन की तरह ही मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन ही यमराज अपनी बहन यमुना के घर गए थे. इसके बाद से ही भाई दूज या यम द्वितीया की परंपरा की शुरुआत हुई, उसके बाद से ये पर्व को मनाया जा रहा है.

ये पढ़ें: जोधपुर : आंखों में मिर्च पाउडर डाल मोबाइल छीन ले गए बदमाश, घटना CCTV कैमरे में कैद

दिवेर थाने में पुलिसकर्मियों ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राजसमंद जिले की दिवेर थाना पुलिस ने इस दिवाली पर थाना परिसर में दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित की. दिवेर थानाधिकारी दिलीप सिंह खंगारोत ने बताया कि हिन्दू धर्म के दीपावली पर्व पर थाना दिवेर से समस्त स्टाफ ने दिप प्रज्वलन कर हमारे देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनिट का मौन भी रखा. साथ ही कहा कि देश की आजादी और रक्षा के लिए शहीद हुए देश वीर सपूत जवानों की वजह से ही सभी देशवासी प्रत्येक त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं. इसलिए हर त्यौहार पर देश की बाहरी ओर आंतरिक रक्षा कर रहे देश के जवानों ओर शहीद हुए देश के सच्चे वीर सपूतों को याद किया जाना अति आवश्यक है.

Bhai Dooj celebrated in Barmer, बाड़मेर न्यूज
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की दिवाली की रामा श्यामा

खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की दिवाली की रामा श्यामा

बारां के अंता में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने दिवाली पर्व को लेकर कस्बे के लोगों से रामा श्यामा की. इससे पहले मंत्री भाया ने मांगरोल और सीसवाली पहुंच कर आमजन से रामा श्यामा की, साथ ही बुजुर्गों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया गया. रामा श्यामा कार्यक्रम के दौरान मंत्री भाया ने लोगों के कुशलक्षेम पूछते हुए सभी के लिए खुशहाली और सम्रद्धि की कामना की.

बाड़मेर. दिवाली पर्व के पांचवे दिन सोमवार को भाई दूज का पर्व बाड़मेर सहित देश भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बाड़मेर में भाई दूज के पर्व को लेकर बहनों में बड़ा उत्साह नजर आया. सोमवार को बहनों ने दिन भर भूखी रहकर व्रत रखा. शाम को शुभ मुहूर्त में अपने भाई के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी आरती उतारकर अपने भाई की दीर्घायु की कामना की.

Bhai Dooj celebrated in Barmer, बाड़मेर न्यूज
शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जया शर्मा ने बताया कि भाई दूज के पर्व को लेकर बड़ा इंतजार रहता है. वहीं दिवाली के 2 दिन बाद इस पर्व को मनाया जाता है. जया ने बताया कि यह पर्व रक्षाबंधन की तरह ही मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन ही यमराज अपनी बहन यमुना के घर गए थे. इसके बाद से ही भाई दूज या यम द्वितीया की परंपरा की शुरुआत हुई, उसके बाद से ये पर्व को मनाया जा रहा है.

ये पढ़ें: जोधपुर : आंखों में मिर्च पाउडर डाल मोबाइल छीन ले गए बदमाश, घटना CCTV कैमरे में कैद

दिवेर थाने में पुलिसकर्मियों ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राजसमंद जिले की दिवेर थाना पुलिस ने इस दिवाली पर थाना परिसर में दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित की. दिवेर थानाधिकारी दिलीप सिंह खंगारोत ने बताया कि हिन्दू धर्म के दीपावली पर्व पर थाना दिवेर से समस्त स्टाफ ने दिप प्रज्वलन कर हमारे देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनिट का मौन भी रखा. साथ ही कहा कि देश की आजादी और रक्षा के लिए शहीद हुए देश वीर सपूत जवानों की वजह से ही सभी देशवासी प्रत्येक त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं. इसलिए हर त्यौहार पर देश की बाहरी ओर आंतरिक रक्षा कर रहे देश के जवानों ओर शहीद हुए देश के सच्चे वीर सपूतों को याद किया जाना अति आवश्यक है.

Bhai Dooj celebrated in Barmer, बाड़मेर न्यूज
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की दिवाली की रामा श्यामा

खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की दिवाली की रामा श्यामा

बारां के अंता में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने दिवाली पर्व को लेकर कस्बे के लोगों से रामा श्यामा की. इससे पहले मंत्री भाया ने मांगरोल और सीसवाली पहुंच कर आमजन से रामा श्यामा की, साथ ही बुजुर्गों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया गया. रामा श्यामा कार्यक्रम के दौरान मंत्री भाया ने लोगों के कुशलक्षेम पूछते हुए सभी के लिए खुशहाली और सम्रद्धि की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.