बाड़मेर. अल्पसंख्यक युवक के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब पीड़ित अल्पसंख्यक युवक के परिजनों ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है, कि परिवार के तीन लोगों को सुबह से ही थाने में बिठा रखा है.
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के दर्जनों लोगों ने अपने वकील के साथ ग्रामीण थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से लेकर आईजी तक मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया. परिजनों का आरोप है, कि पुलिस ने 3 लोगों को पिछले कई घंटों से ग्रामीण थाने में बिठा रखा है, जबकि उनका इस पूरे मामले में लेना देना नहीं है.
पढ़ेंः बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात
इस पूरे मामले में पीड़ित के भाई ने 2 दिन पहले यह रिपोर्ट दी थी, कि उसके भाई के साथ कुछ लोगों ने बर्बरतापूर्वक मारपीट की और गुप्तांगों में लोहे की रॉड डालने की भी बात सामने आई है. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस के पास पीड़ित युवक नहीं पहुंचा था.
लिहाजा पुलिस ने पीड़ित के रिश्तेदारों को अपने पास थाने में बिठा लिया है. इसके बाद दर्जनों की संख्या में गांव से पीड़ित के परिजन ग्रामीण थाना पहुंचे और एसपी के साथ ही आईजी से मुलाकात की. परिजनों ने बताया, कि वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन उनके परिवार के 3 लोगों को पुलिस ने सुबह से ही थाने में बिठा दिया है. परिजनों ने इन तीनों लोगों को छोड़ने की मांग की है.
पढ़ेंः पाली: राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस 'राजपल्मोकोन 2020' का आगाज, 400 से ज्यादा डॉक्टर्स जुटे
बता दें, कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक की दो लोग पिटाई कर रहे थे. उस युवक पर यह आरोप था, कि उसने मोबाइल चोरी किया है. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की जाती है. 2 दिन पहले ही उसके भाई के द्वारा ग्रामीण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और यह आरोप लगाया गया था, कि उसके भाई के साथ नामजद युवकों ने मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी.
पढ़ेंः फर्जी तरीके से उठाया बेरोजगारी भत्ता, विभाग ने पकड़े 500 से ज्यादा मामले
जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन इस पूरे मामले में पीड़ित पुलिस के सामने नहीं पहुंच पाया था. जिसके चलते पुलिस पीड़ित के परिजनों को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही है.