बाड़मेर. कोरोना के चलते कई महीने से रेल सेवाएं बंद हैं, जिस वजह से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं दिवाली पर्व के मद्देनजर लोगों को लंबी दूरी की यात्राएं बसों में करनी पढ़ रही है, जिसको देखते हुए रेलवे ने बाड़मेर के लोगों को हावड़ा-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. इस ट्रेन को लेकर बाड़मेर के लोगों में बहुत खुशी है. बुधवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जब बाड़मेर से हावड़ा के लिए हावड़ा-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पहली बार रवाना हुई. उससे पहले बाड़मेर के लोगों ने रेल ड्राइवर का माला पहनाकर स्वागत किया और एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया.
इस दौरान गौतम जैन ने बताया कि बाड़मेर से हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू हुई है. इस बात को लेकर बाड़मेर के लोगों में खुशी है, इसलिए हम सब लोग यहां पहुंचे हैं और रेल ड्राइवर का माला पहनाकर स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हम 'मालाणी की जनता करे पुकार' के नाम से पिछले लंबे समय से बाड़मेर से लंबी दूरी की ट्रेनों की शुरुआत की मांग कर रहे हैं. ऐसे में इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. इसे बाड़मेर के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: जयपुरः किसान आंदोलन के चलते घोषणा के बाद भी नहीं चल पा रही त्यौहार स्पेशल ट्रेन
वहीं नेमीचंद छाजेड़ ने बताया कि मालाणी की जनता करे पुकार के नाम से एक मुहिम चला रखी है, जिसके जरिए हम बाड़मेर से मुंबई तक रेल सेवा शुरू करने की मांग पिछले लंबे समय से कर रहे थे. इस बीच रेलवे ने बाड़मेर से हावड़ा के बीच ट्रेन शुरू की है. इससे हम लोगों को बेहद खुशी है. अपनी खुशी का इजहार करने के लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं. बता दें कि दिवाली पर्व को लेकर हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन बाड़मेर से हुआ है. यह ट्रेन वाया जोधपुर-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी-दिल्ली चलेगी. यह सप्ताह में हर बुधवार को दोपहर 3:55 पर रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 6:10 पर हावड़ा पहुंचेगी.