ETV Bharat / state

बाड़मेर के TikTok स्टार ने कहा- सरकार के फैसले से खुश हूं, पहले देश है उसके बाद कुछ और - बाड़मेर टिक-टॉक स्टार

भारत सरकार ने TikTok समेत चाइना के 59 एप बैन कर दिए है. जिसके बाद बाड़मेर के TikTok स्टार भानु का कहना है कि वह सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. पहले देश है उसके बाद कुछ और. भानु ने बताया कि वह सोच रहे हैं कि अब अपने फॉलोअर्स को यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से एंटरटेन करें.

टिक-टॉक स्टार भानु चौधरी, Tik Tok star Bhanu Chaudhary
टिक-टॉक स्टार ने किया सरकार के फैसले का स्वागत
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 11:41 AM IST

बाड़मेर. चीन के साथ चल रहे तनाव के मद्देनजर भारत में देश में टिक-टॉक समेत 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है. पिछले कुछ समय में टिक टॉक ने भारत में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली थी. बड़े शहरों से लेकर गांव तक टिक टॉक एप से हर वर्ग के लोग धीरे-धीरे जुड़ गए थे. वहीं, टिक टॉक बनाने वाले वह कलाकार जो टिक टॉक के स्टार बन चुके थे, इनके महीने की कमाई भी टिक टॉक के जरिए आती थी. कई टिक टॉक स्टार बोले सबसे पहले देश प्यारा है, चीन को सबक सिखाने के लिए किए गए फैसले का स्वागत करते हैं.

टिक टॉक स्टार भानु चौधरी की प्रतिक्रिया

वहीं, टिक टॉक बैन के मुद्दे पर हमारी बात हुई टिक टॉक पर रातों रात स्टार बने राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र के साता गांव के निवासी भानु चौधरी से. जिन्होंने 6 महीने पहले @भानुबाबा98 के नाम से अपना अकाउंट बनाया था और कुछ वीडियो पोस्ट किए. उसके बाद देखते ही देखते 6 महीने में 14 लाख फॉलोअर्स हो गए. जब भानु को इस बात का पता चला कि टिक टॉक पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, तो भानु का कहना है कि उनकी नजर में देश सबसे आगे है. सरकार ने फैसला किया है तो कुछ सोच समझ कर ही किया होगा. इसलिए मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं.

पढ़ेंः बाड़मेरः विवाहिता ने सास-ससुर और पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, SP से लगाई न्याय की गुहार

ईटीवी भारत से बात करते हुए भानु बताते हैं कि जिस तरीके से चीन ने धोखेबाजी से हमारे 20 जवानों को मारा था वह गलत है. इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का पूरी तरह से स्वागत करता हूं. हमारे लिए हमारा देश पहले हैं और टिक टॉक बंद होने से मुझे कोई दुख नहीं है. मैं अपने फॉलोअर्स को भी यही कहना चाहता हूं कि सरकार ने जो फैसला लिया है उसका मैं पूरी तरीके से स्वागत करता हूं. मैं यही चाहता हूं कि भारत सरकार इस तरीके से चीन को करारा जवाब दें. मैंने भी चीन को लेकर कई वीडियो टिक टॉक पर बनाए हैं. भानु ने बताया कि वह सोच रहे हैं कि अब अपने फॉलोअर्स यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से एंटरटेन करें.

बाड़मेर. चीन के साथ चल रहे तनाव के मद्देनजर भारत में देश में टिक-टॉक समेत 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है. पिछले कुछ समय में टिक टॉक ने भारत में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली थी. बड़े शहरों से लेकर गांव तक टिक टॉक एप से हर वर्ग के लोग धीरे-धीरे जुड़ गए थे. वहीं, टिक टॉक बनाने वाले वह कलाकार जो टिक टॉक के स्टार बन चुके थे, इनके महीने की कमाई भी टिक टॉक के जरिए आती थी. कई टिक टॉक स्टार बोले सबसे पहले देश प्यारा है, चीन को सबक सिखाने के लिए किए गए फैसले का स्वागत करते हैं.

टिक टॉक स्टार भानु चौधरी की प्रतिक्रिया

वहीं, टिक टॉक बैन के मुद्दे पर हमारी बात हुई टिक टॉक पर रातों रात स्टार बने राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र के साता गांव के निवासी भानु चौधरी से. जिन्होंने 6 महीने पहले @भानुबाबा98 के नाम से अपना अकाउंट बनाया था और कुछ वीडियो पोस्ट किए. उसके बाद देखते ही देखते 6 महीने में 14 लाख फॉलोअर्स हो गए. जब भानु को इस बात का पता चला कि टिक टॉक पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, तो भानु का कहना है कि उनकी नजर में देश सबसे आगे है. सरकार ने फैसला किया है तो कुछ सोच समझ कर ही किया होगा. इसलिए मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं.

पढ़ेंः बाड़मेरः विवाहिता ने सास-ससुर और पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, SP से लगाई न्याय की गुहार

ईटीवी भारत से बात करते हुए भानु बताते हैं कि जिस तरीके से चीन ने धोखेबाजी से हमारे 20 जवानों को मारा था वह गलत है. इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का पूरी तरह से स्वागत करता हूं. हमारे लिए हमारा देश पहले हैं और टिक टॉक बंद होने से मुझे कोई दुख नहीं है. मैं अपने फॉलोअर्स को भी यही कहना चाहता हूं कि सरकार ने जो फैसला लिया है उसका मैं पूरी तरीके से स्वागत करता हूं. मैं यही चाहता हूं कि भारत सरकार इस तरीके से चीन को करारा जवाब दें. मैंने भी चीन को लेकर कई वीडियो टिक टॉक पर बनाए हैं. भानु ने बताया कि वह सोच रहे हैं कि अब अपने फॉलोअर्स यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से एंटरटेन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.