बाड़मेर. शहर के पॉश कॉलोनी कहे जाने वाले इलाके में नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक लाइब्रेरी और एक दुकान को सीज कर दिया. नगर परिषद ने आवासीय कॉलोनी में मकान के आगे बने नाले पर हुए अतिक्रमण को भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया.
नगर परिषद के कार्मिकों ने स्थानीय रहवासी की शिकायत पर शहर के महावीर नगर स्थित कस्टम क्वार्टर रोड के अंतिम छोर पर बने एक मकान पर ये कार्रवाई की. राजस्व अधिकारी पवन प्रजापत के मुताबिक मकान मालिक को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन उसने इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया.
आवासीय कॉलोनी में बने इस मकान में 6 दुकानें बनाईं गईं थी. जिसमें 2 दुकानों में व्यावसायिक गतिविधियां भी हो रहीं थीं. जिस पर नगर परिषद ने 2 दुकानों को सीज कर नोटिस चस्पा किया.
पढ़ेंः प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति
मकान के ठीक आगे बने नाले पर 4 फीट ऊंचे और 4 फीट चौड़े बने नाले को ध्वस्त किया गया. राजस्व अधिकारी ने बताया, कि मकान मालिक को अपने भूखंड के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है. दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.