ETV Bharat / state

Barmer Suicide Case : दो बच्चों की मां ने युवक के साथ की खुदकुशी, सामने आई चौंकाने वाली कहानी - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के बाड़मेर जिले में विवाहित महिला ने एक युवक के साथ आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

Barmer Suicide Case
विवाहिता ने युवक के साथ की खुदकुशी
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 5:19 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां विवाहिता ने एक युवक के साथ घर से दूर खेत में जान दे दी. जिले के शिव थाना क्षेत्र के काश्मीर गांव के सुरजानियो की तलाई के पास शुक्रवार को विवाहता कमला (25) और खरथाराम (20) ने आत्महत्या कर ली. आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब दोनों के शवों को देख तो इसकी सूचना पुलिस को दी.

वहीं, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मौका मुआयना कर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. उसके बाद मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. शिव थानाधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. शवों का मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

पढ़ें : Monk Dies By Suicide in Barmer: संत दयालपुरी महाराज ने गौशाला में की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

4 साल पहले ही हुई थी महिला की शादी : जानकारी के अनुसार कमला की 4 वर्ष पहले ही शादी हुई थी. विवाहता की दो बेटियां हैं और पति किसान है. मृतक खरथाराम गुरुवार को घर से बाड़मेर जाने का कहकर निकला था. वहीं, विवाहिता रात में बिना बताए घर से निकल गई थी, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों आपस में रिश्तेदार थे और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ऐसे में दोनों ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि, पुलिस जांच के बाद ही कारण पता चल पाएगा.

सरकारी स्कूल के व्याख्याता की मौत : एक दूसरे मामले में बाड़मेर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर पर एक सरकारी स्कूल के व्याख्याता की मौत हो गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हेड कांस्टेबल रंगाराम ने बताया कि ट्रेन के आगे आने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी. मृतक की शिनाख्त जितेंद्र कुमार (46) पुत्र जेठालाल खत्री, निवासी हिंगलाज नगर के रूप में की गई. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां विवाहिता ने एक युवक के साथ घर से दूर खेत में जान दे दी. जिले के शिव थाना क्षेत्र के काश्मीर गांव के सुरजानियो की तलाई के पास शुक्रवार को विवाहता कमला (25) और खरथाराम (20) ने आत्महत्या कर ली. आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब दोनों के शवों को देख तो इसकी सूचना पुलिस को दी.

वहीं, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मौका मुआयना कर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. उसके बाद मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. शिव थानाधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. शवों का मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

पढ़ें : Monk Dies By Suicide in Barmer: संत दयालपुरी महाराज ने गौशाला में की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

4 साल पहले ही हुई थी महिला की शादी : जानकारी के अनुसार कमला की 4 वर्ष पहले ही शादी हुई थी. विवाहता की दो बेटियां हैं और पति किसान है. मृतक खरथाराम गुरुवार को घर से बाड़मेर जाने का कहकर निकला था. वहीं, विवाहिता रात में बिना बताए घर से निकल गई थी, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों आपस में रिश्तेदार थे और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ऐसे में दोनों ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि, पुलिस जांच के बाद ही कारण पता चल पाएगा.

सरकारी स्कूल के व्याख्याता की मौत : एक दूसरे मामले में बाड़मेर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर पर एक सरकारी स्कूल के व्याख्याता की मौत हो गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हेड कांस्टेबल रंगाराम ने बताया कि ट्रेन के आगे आने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी. मृतक की शिनाख्त जितेंद्र कुमार (46) पुत्र जेठालाल खत्री, निवासी हिंगलाज नगर के रूप में की गई. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.