ETV Bharat / state

'बैखोफ आवाज' अभियान के तहत बाड़मेर पुलिस ने आयोजित किया वेबिनार, CM गहलोत भी हुए शामिल

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान पुलिस ने 'बैखोफ आवाज' अभियान संचालित कर रखा है. जिसके तहत सोमवार को बाड़मेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता और पुलिस महानिदेशक एम.ए. लाठर की मौजूदगी में एक वेबिनार का आयोजन किया गया.

barmer news, rajasthan news
बाड़मेर पुलिस ने आयोजित किया वेबिनार
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:44 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 'बैखोफ आवाज' अभियान संचालित कर रखा है. जिसके तहत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता और पुलिस महानिदेशक एम.ए. लाठर की मौजूदगी में एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार से बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा शहीद बाड़मेर पुलिस के आला अधिकारी जवान एवं कार्मिकों के साथ एनजीओ के लोग शामिल हुए.

बाड़मेर पुलिस ने आयोजित किया वेबिनार

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले 1 महीने से राजस्थान पुलिस की तरफ से महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए 'बेखौफ आवाज' अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में बाड़मेर पुलिस भी इसका हिस्सा बनी और पिछले 1 महीने से कई कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने से चल रहे इस अभियान का सोमवार को आयोजित हुए वेबिनार के जरिए एक तरह से समापन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बैल के सामने आने से बिगड़ा टैंकर और बोलेरो का नियंत्रण, जोरदार टक्कर में महिला की मौत

गौरतलब है कि, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत बाड़मेर पुलिस ने पिछले 1 महीने में सामाजिक कल्याण पुलिस मित्र सीएलजी सदस्यों को साथ लेकर ग्राम स्तर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए. जिनमें महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, महिलाओं को अधिकारों और कानून के प्रति सजग करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने और महिला अपराधों में कमी लाने पर जोर दिया गया.

बाड़मेर. राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 'बैखोफ आवाज' अभियान संचालित कर रखा है. जिसके तहत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता और पुलिस महानिदेशक एम.ए. लाठर की मौजूदगी में एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार से बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा शहीद बाड़मेर पुलिस के आला अधिकारी जवान एवं कार्मिकों के साथ एनजीओ के लोग शामिल हुए.

बाड़मेर पुलिस ने आयोजित किया वेबिनार

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले 1 महीने से राजस्थान पुलिस की तरफ से महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए 'बेखौफ आवाज' अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में बाड़मेर पुलिस भी इसका हिस्सा बनी और पिछले 1 महीने से कई कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने से चल रहे इस अभियान का सोमवार को आयोजित हुए वेबिनार के जरिए एक तरह से समापन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बैल के सामने आने से बिगड़ा टैंकर और बोलेरो का नियंत्रण, जोरदार टक्कर में महिला की मौत

गौरतलब है कि, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत बाड़मेर पुलिस ने पिछले 1 महीने में सामाजिक कल्याण पुलिस मित्र सीएलजी सदस्यों को साथ लेकर ग्राम स्तर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए. जिनमें महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, महिलाओं को अधिकारों और कानून के प्रति सजग करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने और महिला अपराधों में कमी लाने पर जोर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.