बाड़मेर. विधायक मेवाराम जैन ने गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. विधायक ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. एन.डी.सोनी को साथ चिकित्सालय के वार्डों और विभाग में व्यवस्थाओं की जानकारी ली है.
इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है. अस्पताल में उन्होंने ग्रामीण इलाकों से आए मरीजों से मिले और चिकित्सा सुविधाओं की हकीकत जानी.
यह भी पढ़ें: बिजली की दरें बढ़ाने से पहले उपभोक्ताओं से मांगी जाएगी आपत्ति
इस दौरान विधायक ने आवश्यकता के मुताबिक नए पंखे, एसी लगाने, सफाई व्यवस्था को सुधारने जैसे कई महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर विचार-विमर्श किया गया. विधायक जैन ने कहा कि बाड़मेर जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीज को बेहतर इलाज की सुविधा देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.