बाड़मेर. हाल ही में राजस्थान में बड़ी तादाद में आईपीएस के तबादले हुए थे. बाड़मेर के नवनियुक्त एसपी दीपक भार्गव ने आज पहली बार भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे पूरे जिले के थाना अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली. जिस तरीके से पिछले कुछ समय से बॉर्डर के इलाकों में सीमा पार से तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं, उसके बाद पुलिस के लिए भी नया चैलेंज है. इन सब मुद्दों को लेकर एसपी ने बॉर्डर के इलाकों के थानों अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए. साथ ही रिफाइनरी इलाके में आने वाले थाना अधिकारियों के साथ भी विशेष चर्चा की.
भार्गव ने पिछले सप्ताह भर से लगातार जिले के सभी थानों का निरीक्षण करने के बाद आज रविवार को जिला मुख्यालय पर सभी थाना अधिकारियों सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक की क्राइम बैठक ली. इस दौरान उन्होंने वर्तमान में चल रहे थानों के मुकदमों सहित फरार अपराधियों के बारे में जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें: बाड़मेर: NCC DG ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह 3 दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे...लिया फीडबैक
भार्गव ने अपने टीम के थाना अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि किसी भी तरीके की काम में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. साथ ही आमजन के लिए पुलिस पर विश्वास ज्यादा से ज्यादा बढ़े. इसके लिए सबको काम करना है. साथ ही बॉर्डर के थानों से जुड़े अधिकारियों से विशेष चर्चा की.
बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार बॉर्डर के इलाकों में सीमा पार से विरोधी गतिविधियों में इजाफा हुआ है. साथ ही तस्करी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान भार्गव ने रिफाइनरी इलाके में आने वाले थानों सहित बजरी खनन को लेकर भी थाना अधिकारियों के साथ विशेष चर्चा कर अभियान चलाने के निर्देश दिए.