बाड़मेर. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने राजस्थान में 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेकिन शेष बची सीटों में चर्चित सीट में से एक जैसलमेर-बाड़मेर सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
दरअसल जैसलमेर-बाड़मेर सीट पर नाटकीय मोड़ देखने को मिल रहे है. जहां कर्नल सोनाराम चौधरी अपने समर्थकों के साथ, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिलकर टिकट की दावेदारी जता रहे है. तो वहीं आज भाजपा की ओर से की जा रही कई लोकसभा क्षेत्रों में एक बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर भी विजय संकल्प रैली के आयोजन में कर्नल सोनाराम ने दूरी बनाकर रखी.
कर्नल सोनाराम चौधरी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सभा नहीं पहुंचने पर चर्चा का विषय बने हुए है. आज भाजपा के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र की रैली को संबोधित करने के लिए सिवाना पहुंचे लेकिन वर्तमान सांसद उस रैली में नहीं दिखे. जिस पर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या भाजपा कार्यक्रमों से कर्नल सोनाराम चौधरी ने दूरी बना दी है. तो वहीं उनके समर्थकों का कहना है कि कर्नल साहब इस वक्त जयपुर में है इसलिए रैली में नहीं आ पाए.
गौरतलब है कि कर्नल सोनाराम चौधरी ने 2014 में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. जिसके बाद बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव जीते थे. लेकिन भाजपा की ओर से जारी पहली सूची में उनका नाम ना आना कई संकेत दे रहा है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि कर्नल सोनाराम का गहलोत से मिलने जाना और फिर कांग्रेस नेता का यह कहना कि सोनाराम की असली इज्जत कांग्रेस में ही है, संकेत कर रहा है कि बड़ा परिवर्तन देखनें को मिल सकता है.