बाड़मेर. दिवाली के सीजन को देखते हुए बाड़मेर प्रशासन की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इसी अभियान के तहत मंगलवार को ट्रक में लाए जा रहे 765 लीटर अवैध घी को जब्त किया है. फूड इंस्पेक्टर भूराराम गोदारा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक की तलाशी ली गई. इसमें 765 लीटर अवैध रूप से घी लाया जा रहा था.
गोदारा के अनुसार लुनिया ट्रांसपोर्ट चामुंडा चौराहे के पास यह कार्रवाई की गई. घी का सैंपल लेकर आगे भेज दिया गया है. वहीं जोधपुर से जिस फर्म ने इस घी को बाड़मेर भेजा है, उस फर्म को बाड़मेर बुलाया गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसकी डिलीवरी कृषि मंडी स्थित एक फर्म के यहां पर होने थी. इससे पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस घी को जब्त कर लिया.
जिस तरीके से स्वास्थ्य विभाग ने पिछले कुछ दिनों में दूसरी कार्रवाई करते हुए अवैध घी बरामद किया है. उसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है क्योंकि पिछले काफी समय से स्वास्थ्य विभाग को नकली घी की सूचनाएं मिल रही थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. ऐसे में अब इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.