ETV Bharat / state

टिकट नहीं मिलने से नाराज जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस को कहा अलविदा, प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा - Fateh Khan resigns from the post

Rajasthan assembly Election 2023, बाड़मेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खान ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 11:17 PM IST

बाड़मेर. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज बाड़मेर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने सोमवार को पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर प्राथमिक सदस्यता व जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया. अब फतेह खान पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव : बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक अमीन खान और जिला अध्यक्ष फतेह खान के बीच टिकट को लेकर तकरार की स्थिति बनी हुई थी. आखिरकार 10वीं बार पार्टी ने अमीन खान पर भरोसा जताया और उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं, अमीन खान को टिकट मिलते ही जिला अध्यक्ष फतेह खान नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. साथ ही फतेह खान ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर शिव से अपना नामांकन दाखिल किया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में आल इज वेल, सफलतापूर्वक टिकट वितरण प्रक्रिया पूरी होने से नेताओं में जोश

खड़गे को लिखा पत्र : फतेह खान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा कि बड़े भारी व दुखी मन से यह पत्र लिख रहा हूं. साल 1989 से कांग्रेस पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनकर लगातार 34 सालों से पार्टी की सेवा में जुड़ा रहा. साल 2011 से निरंतर बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. पिछले 34 सालों से पार्टी के लिए तन, मन व धन से कार्य किया, लेकिन फिर भी पार्टी ने मेरी अनदेखी की. खान ने पत्र में आगे लिखा कि 2023 विधानसभा चुनाव में मैंने विधानसभा क्षेत्र शिव से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. बावजूद इसके पार्टी ने मेरे कार्य, समर्पण और संघर्ष को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने पत्र में लिखा कि बाड़मेर जिलाध्यक्ष पद व कांग्रेस पार्टी से प्रदान सभी प्राथमिकताओं से मैं त्याग पत्र देता हूं.

बाड़मेर. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज बाड़मेर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने सोमवार को पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर प्राथमिक सदस्यता व जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया. अब फतेह खान पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव : बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक अमीन खान और जिला अध्यक्ष फतेह खान के बीच टिकट को लेकर तकरार की स्थिति बनी हुई थी. आखिरकार 10वीं बार पार्टी ने अमीन खान पर भरोसा जताया और उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं, अमीन खान को टिकट मिलते ही जिला अध्यक्ष फतेह खान नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. साथ ही फतेह खान ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर शिव से अपना नामांकन दाखिल किया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में आल इज वेल, सफलतापूर्वक टिकट वितरण प्रक्रिया पूरी होने से नेताओं में जोश

खड़गे को लिखा पत्र : फतेह खान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा कि बड़े भारी व दुखी मन से यह पत्र लिख रहा हूं. साल 1989 से कांग्रेस पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनकर लगातार 34 सालों से पार्टी की सेवा में जुड़ा रहा. साल 2011 से निरंतर बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. पिछले 34 सालों से पार्टी के लिए तन, मन व धन से कार्य किया, लेकिन फिर भी पार्टी ने मेरी अनदेखी की. खान ने पत्र में आगे लिखा कि 2023 विधानसभा चुनाव में मैंने विधानसभा क्षेत्र शिव से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. बावजूद इसके पार्टी ने मेरे कार्य, समर्पण और संघर्ष को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने पत्र में लिखा कि बाड़मेर जिलाध्यक्ष पद व कांग्रेस पार्टी से प्रदान सभी प्राथमिकताओं से मैं त्याग पत्र देता हूं.

Last Updated : Nov 6, 2023, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.