बाड़मेर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराई जाए. साथ ही कोविड-19 करण के कार्य में भी तेजी लाई जाए. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को कोविड-19 के साथ-साथ नई गाइडलाइन की पालना की विस्तृत समीक्षा की.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के अंतर्गत संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है, जो कि सबके लिए चिंताजनक है. उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूर्णता पालना करवाने के निर्देश दिए. साथ ही बाजारों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर शक्ति बढ़ाने के साथ बिना मास्क वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
साथ ही दुकानों पर 'नो मास्क नो सर्विस' को सख्ती से लागू कराने तथा बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान बेचने वाली दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ उनकी दुकानों को सीज करने की भी चेतावनी दी. उन्होंने सभी राजकीय एवं निजी कार्यालयों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी कड़ाई से लागू कराने एवं नो मास्क नो एंट्री पर प्रभावी कार्रवाई की हिदायत दी.
पढ़ें- झुंझुनू में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना से जिले को बचाने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है. इसलिए जिले में युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाए. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीका लगाया जा सकता है. उन्होंने उपखंड अधिकारियों को समग्र दायित्व होते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में अधिकतम टीकाकरण के लिए 1 सप्ताह का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तैयार कर चिकित्सा विभाग को सौंपने के निर्देश दिए, ताकि उसके अनुरूप सेक्शन साइड खोली जाकर आवश्यकता अनुसार दवाई उपलब्ध करवाई जा सके.